gnews आस्था के शहर वाराणसी में कांवड़ियों पर हमला, राजातालाब में भड़का बवाल; 6 गिरफ्तार - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

आस्था के शहर वाराणसी में कांवड़ियों पर हमला, राजातालाब में भड़का बवाल; 6 गिरफ्तार

वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र में सावन के तीसरे सोमवार को कांवड़ यात्रा के दौरान आस्था का माहौल अचानक तनाव में तब्दील हो गया। पंचक्रोशी मार्ग के पास कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालु शुभम यादव के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। घटना के बाद कांवड़ियों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने अंडरपास पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची, लेकिन प्रदर्शन और तनाव बढ़ता चला गया। 

विज्ञापन 

मारपीट के आरोपी स्थानीय दुकानदार घटना के बाद अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए।

आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस अधिकारियों के पसीने छूट गए। इस बीच हिंदू धर्म संगठनों के नेता राजेश पांडेय और पवन पाठक भी समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। 

पुलिस ने जब उन्हें मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र की ओर जाने से रोका, तो वहां धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस दौरान पुलिस ने राजेश पांडेय को हिरासत में ले लिया।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे स्थिति और अधिक संवेदनशील हो गई। 

विज्ञापन 

प्रशासन ने एहतियातन जंसा-राजातालाब पंचक्रोशी मार्ग को पूरी तरह सील कर दिया है और इलाके में तीन थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है।