gnews वाराणसी में अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, अधेड़ की मौत - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, अधेड़ की मौत

बनारस के फूलपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर-वाराणसी हाईवे पर रघुनाथपुर कट के पास शुक्रवार की शाम छह बजे अज्ञात वाहन के धक्के से साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई। रघुनाथपुर (पाही) निवासी शिवलोचन पाल (50) बाबतपुर स्थित एयरपोर्ट में ठेकेदारी के तहत लगेज ढोने का काम करता था। 

प्रतिदिन की भांति ड्यूटी खत्म कर साइकिल से घर जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। आननफानन आसपास के लोग उसे रमईपुर स्थित जेजे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। कार्यवाहक थानाध्यक्ष कृष्णकांत मिश्रा ने बताया कि अभी तहरीर नही मिली। तहरीर के आधार पर कार्रवाई होगी। अब तक उक्त स्थान पर तीन साल में आधा दर्जन मौतें हो चुकी हैं।