gnews वाराणसी में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आकर युवक की मौत, दूसरा घायल - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आकर युवक की मौत, दूसरा घायल

वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से रौंद दिया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

विज्ञापन

मृतक की पहचान जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र निवासी आकाश सिंह उर्फ मोनू के रूप में हुई है। वह अपने मित्र किशन सिंह के साथ अपने मौसा के गांव शादी समारोह में शामिल होने के लिए चिउरापुर, वाराणसी आया था। कार्यक्रम के अगले दिन यानी सोमवार को जब दोनों बाइक से मौसा के गांव जा रहे थे, तभी गैस प्लांट के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।

ट्रक ने बाइक को दूर तक घसीटा, मौके पर मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक ट्रक के साथ घसीटती चली गई। ट्रक के पहियों के नीचे आकर आकाश सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी किशन गंभीर रूप से घायल हो गया। 

विज्ञापन

ट्रक चालक ने हादसे के बाद वाहन को नजदीकी गैस प्लांट के भीतर ले जाकर खड़ा किया और मौके से फरार हो गया।

हादसे के बाद हाईवे पर बवाल, पुलिस से झड़प, पथराव और तोड़फोड़

घटना की जानकारी मिलते ही आकाश के परिजन और गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस जब स्थिति को संभालने पहुंची, तो भीड़ से तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। देखते ही देखते भीड़ बेकाबू हो गई और हाईवे पर खड़े वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया। गैस प्लांट के भीतर खड़े ट्रक, टैंकर और अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की गई। कई वाहनों के शीशे टूट गए और डेशबोर्ड समेत अन्य हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए।

पुलिस और प्रशासन को बुलाना पड़ा अतिरिक्त बल

स्थिति बिगड़ते देख डीसीपी गोमती, एसीपी पिंडरा समेत कई थानों की फोर्स मौके पर बुला ली गई। लगभग दो घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। 

विज्ञापन

सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई और यातायात ठप हो गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ को समझाया और हाईवे खाली करवाया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।

परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव

मौके पर मौजूद परिजन आकाश के शव से लिपटकर बिलखते रहे। परिजनों ने कार्रवाई की मांग की और जब पुलिस व प्रशासन ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर वे शांत हुए। पुलिस ने आकाश के पिता की तहरीर पर पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।