gnews वाराणसी में हाई अलर्ट: 200 जवान बाइक के साथ सड़कों पर उतरे, मंदिर से स्टेशन-एयरपोर्ट तक सुरक्षा कड़ी - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में हाई अलर्ट: 200 जवान बाइक के साथ सड़कों पर उतरे, मंदिर से स्टेशन-एयरपोर्ट तक सुरक्षा कड़ी

भारत-पाक के बीच अघोषित युद्ध जैसे हालातों के चलते उत्तर प्रदेश पूरी तरह हाई अलर्ट पर है। विशेष रूप से धार्मिक नगरी काशी को थल, जल और नभ से सुरक्षा कवच में समेट लिया गया है।

काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर को अभेद सुरक्षा घेरे में रखा गया है। मंदिर परिसर में 600 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है, जो सामान्य दिनों की अपेक्षा कहीं अधिक है। शुक्रवार भोर में फैंटम यूनिट के 200 जवान बाइक से शहर की सड़कों पर उतरे और लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।

ड्रोन से निगरानी, हर गतिविधि पर नजर

सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर केंद्रीय बलों ने मोर्चा संभाल लिया है। ड्रोन कैमरे पूरे शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं और लगातार निगरानी कर रहे हैं। 

विज्ञापन

डीजीपी के निर्देश पर वाराणसी के साथ-साथ मथुरा, वृंदावन, अयोध्या, लखनऊ समेत प्रमुख धार्मिक और संवेदनशील शहरों में चौकसी बढ़ा दी गई है।

वाराणसी में NSG, ATS, STF, CRPF, RAF, SOG, और स्थानीय पुलिस, एलआईयू, आईबी की टीमें मुस्तैद हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन, ज्ञानवापी मस्जिद, गंगा घाट, बाबतपुर एयरपोर्ट और कैंट रेलवे स्टेशन पर विशेष सुरक्षा प्वाइंट बनाए गए हैं।

रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और मिश्रित आबादी पर फोकस

वाराणसी जंक्शन, बनारस स्टेशन, काशी स्टेशन, कैंट बस अड्डा और बाबतपुर एयरपोर्ट को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने रातभर तलाशी अभियान चलाया और सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, एफओबी, पार्सल हाउस आदि क्षेत्रों में सुरक्षा जांच की।

मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी की जा रही है और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

जुमा की नमाज को लेकर अतिरिक्त सतर्कता

शुक्रवार को जुमा की नमाज को लेकर वाराणसी प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। ज्ञानवापी समेत शहर की प्रमुख मस्जिदों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई। 

विज्ञापन

एसीपी चेतगंज गौरव कुमार के नेतृत्व में 100 फैंटम जवानों ने पूरे कमिश्नरेट क्षेत्र में चक्रमण किया। वहीं, एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने काशी विश्वनाथ मंदिर और घाट क्षेत्रों में पैनी नजर रखी।

मस्जिदों में भारतीय सेना की कामयाबी के लिए दुआ

काशी समेत पूरे जिले की मस्जिदों में भारतीय सेना की सफलता और देश की सलामती के लिए विशेष दुआ की गई। 

ज्ञानवापी मस्जिद में शहर मुफ्ती, शहर काजी और अन्य मौलानाओं ने आतंक के खात्मे के लिए सजदा किया। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव ए