gnews वाराणसी के डीएम एस. राजलिंगम समेत 5 जिलाधिकारी होंगे कमिश्नर, यूपी के 40 IAS अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी के डीएम एस. राजलिंगम समेत 5 जिलाधिकारी होंगे कमिश्नर, यूपी के 40 IAS अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन

देव दीपावली पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी के 40 IAS अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। इनमें 5 जिलाधिकारी भी शामिल हैं। 

यूपी में वर्षों से प्रमोशन की आस लगाए IAS अधिकारियों का प्रमोशन होगा। ये सभी IAS अफसर 2009 बैच के हैं। इन 40 अफसरों को 40 IAS अफसरों को विशेष सचिव और डीएम रैंक से प्रमोशन देकर सचिव कमिश्नर रैंक किया जाएगा। 

 विज्ञापन

इन 5 जिलाधिकारियों का होगा प्रमोशन

IAS सूर्यपाल गंगवार जिलाधिकारी लखनऊ

IAS एस. राजलिंगम जिलाधिकारी वाराणसी

 विज्ञापन

IAS इंद्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी गाजियाबाद

IAS शैलेंद्र कुमार सिंह जिलाधिकारी मथुरा

IAS राकेश कुमार सिंह द्वितीय डीएम कानपुर।