gnews वाराणसी में शॉर्ट सर्किट से साड़ी शोरूम में भीषण आग, 20 लाख की साड़ियां जलकर राख - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में शॉर्ट सर्किट से साड़ी शोरूम में भीषण आग, 20 लाख की साड़ियां जलकर राख

भेलूपुर थानाक्षेत्र के खोजवां तिराहे पर स्थित एक साड़ी के शोरूम में गुरुवार देर रात भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में शोरूम में रखी लाखों की कीमती साड़ियां जलकर खाक हो गईं। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग तीन घंटे में आग पर काबू पाया।

विज्ञापन

शोरूम के मालिक रोहित जायसवाल, जो सारनाथ थाना क्षेत्र के पंचकोशी इलाके के निवासी हैं, ने बताया कि उनका साड़ी शोरूम विश्वदीपक दुबे के कटरे में स्थित है। रोज की तरह गुरुवार रात करीब 8 बजे वह शोरूम बंद कर घर लौट गए थे। रात करीब 12:30 बजे विश्वदीपक दुबे का फोन आया कि शोरूम में आग लगी है। वे तत्काल मौके पर पहुंचे तो देखा कि आग की लपटें बाहर तक निकल रही थीं और मौके पर फायर टेंडर मौजूद था।

विज्ञापन

रोहित जायसवाल ने बताया कि शोरूम में बड़ी मात्रा में कपड़े और साड़ियां होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों को आग बुझाने में करीब तीन घंटे लग गए। आग से करीब 20 लाख रुपये मूल्य की साड़ियां जलकर नष्ट हो गईं, जबकि अन्य नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

फायर ऑफिसर के अनुसार, प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि रोहित जायसवाल पिछले पांच वर्षों से इस शोरूम का संचालन कर रहे हैं, जहां से होलसेल और फुटकर दोनों स्तर पर साड़ियों की बिक्री होती है।