gnews वाराणसी में रोपवे का काम अंतिम चरण में, पीएम के हाथों हो सकता है शुभारंभ, ट्रायल रन हुआ पूरा - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में रोपवे का काम अंतिम चरण में, पीएम के हाथों हो सकता है शुभारंभ, ट्रायल रन हुआ पूरा

काशीवासियों को जाम से निजात दिलाने और परिवहन को सुगम बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम जल्द ही पूरा होने जा रहा है। दुनिया के तीसरे और भारत के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे का संचालन सितंबर महीने से शुरू होने की तैयारी है। इसका भव्य लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं।

जनवरी में शुरू हुआ रोपवे का ट्रायल सफलतापूर्वक अप्रैल तक पूरा कर लिया गया है। अब पूरा फोकस स्टेशनों के निर्माण और अंतिम व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर है। पहले फेज के पहले सेक्शन का 80 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि शेष 20 फीसदी कार्य अगस्त तक पूर्ण कर लिए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

विज्ञापन 

काशी विद्यापीठ स्टेशन लगभग पूरी तरह से बनकर तैयार है। वहीं कैंट स्टेशन की बाहरी दीवारों पर पत्थर लगाने का कार्य भी इसी महीने पूरा हो जाएगा। रथयात्रा पर बन रहे स्टेशन का काम मई के अंत तक समाप्त करने की योजना है, जबकि गोदौलिया पर स्टेशन का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है और इसे जून के अंत तक पूरा किया जाना है।

विज्ञापन 

भारत माता मंदिर स्टेशन के सामने लगभग 70 मीटर लंबा प्लेटफॉर्म तैयार किया जा रहा है, जो अब अंतिम चरण में है। यात्री सुविधा के लिए कैंट रेलवे स्टेशन पर छह एलीवेटर और चार एक्सीलेटर, विद्यापीठ स्टेशन पर चार एलीवेटर और चार एक्सीलेटर, रथयात्रा पर चार एलीवेटर और पांच एक्सीलेटर लगाए जा रहे हैं।

इस पूरे प्रोजेक्ट की प्रगति पर नजर रख रहे वाराणसी मंडल के मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बताया, "रोपवे से जुड़े सारे कार्य अगस्त तक पूरे कर लिए जाएंगे। इसके संचालन की शुरुआत हम सितंबर से सुनिश्चित करेंगे।"