वाराणसी जीटी रोड पर भीषण सड़क हादसा: कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
वाराणसी के रोहनिया में रविवार देर रात जीटी रो पर कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। बाइक सवार सड़क पर जा गिरे और पीछे से आ रही बस ने युवक को रौंद दिया। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार चाचा-भतीजी गंभीर रूप से चोटिल हो गए।
जीटी रोड पर हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई, सूचना पर रोहनिया पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शव को कब्जे में ले लिया। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और शव से लिपटकर रोते -बिलखते नजर आए।
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी राकेश गुप्ता (37 वर्ष) बाइक से मडुआड़ीह क्षेत्र में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। उनके साथ चाचा रामकुमार और भतीजी भी साथ गई और सभी एक ही बाइक पर गए थे।
![]() |
विज्ञापन |
रात में लगभग 10:30 बजे समारोह के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे, इसी दौरान रोहनिया क्षेत्र के शाहावाबाद स्थित पेट्रोल पंप के पास जीटी रोड पर सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, इसके बाद कार डिवाइडर से जा टकराई।
कार की टक्कर से बाइक सवार तीनों लोग नीचे जा गिरे। चाचा और भतीजी सड़क पर बाईं तरफ गिर गए और राकेश गुप्ता सड़क के दाहिने तरफ गिर गए। इसी दौरान वाराणसी से राजातालाब की तरफ जा रही बस के पहिए के नीचे आ गए। घटना में राकेश की मौके पर मौत हो गई।
हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई। रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला तथा मोहनसराज चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। घायलों को पंडितपुर स्थित सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, वहीं डॉक्टरों ने जांच के बाद राकेश गुप्ता को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक राकेश गुप्ता दो भाइयों में सबसे बड़ा था और घर में कामकाजी था। उसकी तीन बेटी हैं जिनकी शादी को लेकर हमेशा चिंताग्रस्त रहता था। घटना की जानकारी होने पर पत्नी प्रीति गुप्ता सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने मृतक की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया है।