gnews वाराणसी पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: नीतू कादयान वरुणा और सरवणन टी. काशी जोन के ADCP, दशाश्वमेध की कमान ACP धनंजय के हाथ - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: नीतू कादयान वरुणा और सरवणन टी. काशी जोन के ADCP, दशाश्वमेध की कमान ACP धनंजय के हाथ

वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार की रात काशी और वरुणा जोन के कई पुलिस अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया। इसमें अपर पुलिस आयुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त शामिल हैं। वहीं नवागत अफसर को भी नई जिम्मेदारी दी गई है।

पुलिस कमिश्नर ने काशी जोन में सबसे ज्यादा फेरबदल किए हैं। काशी जोन की एडीसीपी नीतू कादयान को वरुणा का नया एडीसीपी बनाया है। उनकी जगह वरुणा से सरवणन टी. काशी में एडीसीपी का कार्यभार संभालेंगे।

इसके अलावा आईपीएस ईशान सोनी को एसीपी कोतवाली का चार्ज बदलकर भेलूपुर सर्किल में स्थानांतरित कर दिया है। बीएचयू कैंपस के चलते यह महत्वपूर्ण सर्किल माना जाता है। अभी तक एसीपी धनन्जय मिश्रा इसकी कमान संभाल रहे थे।

विज्ञापन

पुलिस कमिश्नर ने एसीपी धनन्जय मिश्रा को शहर के सबसे संवेदनशील सर्किल दशाश्वमेध की जिम्मेदारी दी है। इस सर्किल में काशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, काल भैरव मंदिर और दशाश्वमेध घाट समेत कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल शामिल हैं। काशी आने वाले पर्यटकों की भीड़ भी सबसे ज्यादा इसी सर्कल में रहती है।

दशाश्वमेध से प्रज्ञा पाठक को हटाकर एसीपी कोतवाली बनाया गया है। वहीं एसीपी सोमवीर सिंह को एसीपी मुख्याल बनाया है। इसके साथ ही सोमवीर जलपुलिस और पर्यटक पुलिस का सुपरवीजन करेंगे। एसीपी नितिन तनेजा से सीपी आफिस का अतिरिक्त प्रभार लेकर उन्हें सुरक्षा काशी विश्वनाथ मंदिर का एसीपी सुरक्षा बनाए रखा है।