gnews वाराणसी में फर्जी सिपाही गिरफ्तार: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए पहनता था वर्दी, खुद को बताता था असली पुलिस - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में फर्जी सिपाही गिरफ्तार: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए पहनता था वर्दी, खुद को बताता था असली पुलिस

रामनगर किले के पास शनिवार रात एक युवक को फर्जी सिपाही बनकर घूमते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सिद्धार्थ सिंह के रूप में हुई है, जो चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव का निवासी है। वह बीते 15 दिनों से नकली पुलिस आईडी कार्ड और वर्दी पहनकर लोगों को भ्रमित कर रहा था।

एसीपी कोतवाली प्रजा पाठक अपनी टीम के साथ शनिवार रात किला मार्ग पर किशोरी बालिका इंटर कॉलेज के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक पुलिस की वर्दी में संदिग्ध स्थिति में दिखा। 

विज्ञापन 

हावभाव पर संदेह हुआ तो टीम ने उसे रोका और पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान युवक घबरा गया और अंततः उसने स्वीकार कर लिया कि वह असली पुलिसकर्मी नहीं है।

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपी सिद्धार्थ ने बताया कि उसकी महिला मित्र को पुलिस वाले बहुत पसंद हैं। उसे प्रभावित करने के लिए उसने अर्दली बाजार से वर्दी सिलवाई और अपनी तस्वीरें भेजकर खुद को सिपाही बताया। इतना ही नहीं, उसने अपनी मां को भी झूठ बोल रखा था कि उसका चयन सिपाही पद पर हो चुका है और हाल ही में उसकी ट्रेनिंग पूरी हुई है।

पुलिस के अनुसार, वह लंका थाना क्षेत्र के नासिरपुर सुसुवाही इलाके में किराए पर रह रहा था। कॉलेज से मिलने वाली 10 हजार रुपये की स्कॉलरशिप वह अपने घर भेजता था 

विज्ञापन 

और बताता था कि यह उसकी सैलरी है। इस तरह उसने न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि मित्रों को भी भ्रम में रखा।

थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से फर्जी आईकार्ड और पुलिस की वर्दी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के परिजनों को थाने बुलाकर देर रात तक पूछताछ की।