gnews 11 साल से पंजीकरण में टालमटोल, राजेंद्र टोयटा के महाप्रबंधक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

11 साल से पंजीकरण में टालमटोल, राजेंद्र टोयटा के महाप्रबंधक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत नई सड़क बेनियाबाग निवासी मनु कुमार सिंह ने राजेंद्र टोयोटा के महाप्रबंधक विमल शाह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए सोमवार को चौक थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मनु कुमार का आरोप है कि विमल शाह ने उन्हें 11 वर्षों से जानबूझकर धोखे में रखकर कार का पंजीकरण नहीं कराया, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।

विज्ञापन

पीड़ित का कहना है कि उन्होंने 11 साल पहले राजेंद्र टोयोटा से चार पहिया वाहन खरीदा था, लेकिन अब तक उसका पंजीकरण नहीं कराया गया। बिना पंजीकरण के वाहन का उपयोग संभव नहीं था, जिससे वाहन बेकार खड़ा रहा। मनु कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि विमल शाह ने विश्वास में लेकर उनसे कई बार पैसे भी लिए, लेकिन न तो रजिस्ट्रेशन कराया गया और न ही कोई वैधानिक दस्तावेज उपलब्ध कराए गए।

विज्ञापन

इतना ही नहीं, जब पीड़ित ने लगातार जवाब मांगा तो विमल शाह ने उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने और जेल भिजवाने की धमकी दी। इस पूरे मामले को लेकर मनु कुमार सिंह ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

चौक थाना प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।