gnews वाराणसी में हर्षित चंदानी के नाम पर चलता था 'क्रिकेट सट्टा कनेक्शन', वाराणसी पुलिस ने पकड़े सात सट्टेबाज — मास्टरमाइंड हर्षित अब भी फरार - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में हर्षित चंदानी के नाम पर चलता था 'क्रिकेट सट्टा कनेक्शन', वाराणसी पुलिस ने पकड़े सात सट्टेबाज — मास्टरमाइंड हर्षित अब भी फरार

कमिश्नरेट वाराणसी में अवैध गतिविधियों की रोकथाम और युवाओं को जुए की लत से बचाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लंका थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन और अपर पुलिस उपायुक्त एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन में लंका पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

29 अप्रैल को हुई कार्रवाई

लंका थाना क्षेत्र में सट्टा लगाए जाने की सूचना पुलिस को 29 अप्रैल को मुखबिर से मिली थी। 

विज्ञापन

सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छित्तूपुर खास स्थित एक मकान के ऊपर दबिश दी, जहां सात लोग आईपीएल सट्टा खेलते पकड़े गए। मौके से 10 मोबाइल फोन (8 एंड्रॉयड, 2 कीपैड), 2 कैलकुलेटर और 2 नोटबुक बरामद की गईं।

पंजीकृत अभियोग

थाना लंका में इस मामले में मु0अ0सं0 0140/2025, धारा 318(4) बीएनएस व 3/4 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर सभी अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते:

  1. विश्वजीत सिन्हा – डी-7/37, सरकन्दगली, दशाश्वमेध

  2. राजेश सिन्हा – डी-7/37, सरकन्दगली, दशाश्वमेध

  3. दीपू सिन्हा – डी-7/37, सरकन्दगली, दशाश्वमेध

  4. विकास सोनकर – बड़ी गैबी, विरदोपुर, भेलूपुर

  5. दीपक केशरी – एन 16/14, बड़ी गैबी, भेलूपुर

  6. विष्णु सेठ – एन 12/236 डी-8, जक्खा जज कॉलोनी, बजरडीहा, भेलूपुर

  7. संजय कुमार – बड़ी गैबी, भेलूपुर

पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे आईपीएल मैचों में खिलाड़ियों और रन पर दांव लगाते थे। इस रैकेट का संचालन हर्षित चंदानी (निवासी पीडीआर, गोदौलिया) करता है, जो उन्हें ओला वेट नामक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सट्टे की आईडी उपलब्ध कराता था। 

विज्ञापन

यह सट्टा कमीशन के आधार पर संचालित होता था और अधिकतर लेनदेन डिजिटल माध्यम से किया जाता था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि अब तक करोड़ों रुपये इस नेटवर्क के माध्यम से सट्टे में लगाए जा चुके हैं।

बार का भी पार्टनर होने का शक

हमारे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हर्षित चंदानी मलदहिया स्थित एक बार का भी पार्टनर है। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि कहीं बार का उपयोग भी सट्टेबाजी नेटवर्क की गतिविधियों में तो नहीं किया जा रहा था।

लंका पुलिस की इस कार्रवाई से वाराणसी में सक्रिय अवैध सट्टा गिरोहों को बड़ा झटका लगा है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है और हर्षित चंदानी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।