वाराणसी में 31 लाख हड़पने के बाद युवक को रेप केस में फंसाने की धमकी, वाराणसी पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
सिगरा थाना क्षेत्र में दोस्ती के नाम पर विश्वासघात और 31 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक अभिनव श्रीवास्तव ने अपने पुराने मित्र ओमकार सिंह और महिला रवीरा जजोदिया समेत एक अन्य व्यक्ति अभिषेक सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
2020 में हुई थी दोस्ती, अब धोखाधड़ी में बदला रिश्ता
पीड़ित अभिनव श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2020 में लहुराबीर क्षेत्र स्थित एक दुकान पर उसकी मुलाकात ओमकार सिंह निवासी नाटी इमली से हुई थी।
![]() |
विज्ञापन |
जल्द ही दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। 15 दिसंबर 2023 को ओमकार ने अभिनव को एक मोबाइल नंबर दिया और कहा कि यह नंबर एक मॉडल रवीरा जजोदिया का है।
व्हाट्सएप चैट से शुरू हुई बातचीत, भावनाओं से खेला खेल
अभिनव के अनुसार, रवीरा से व्हाट्सएप पर चैटिंग शुरू हुई, लेकिन मुलाकात कभी नहीं हुई। कुछ महीनों बाद रवीरा ने उसे अपने पिता के कैंसर से पीड़ित होने की बात बताई और इलाज के लिए पैसों की मांग की। जब अभिनव ने अपने दोस्त ओमकार से इस बारे में चर्चा की, तो उसने भरोसा दिलाया कि वह पैसे वापस करवा देगा।
31 लाख रुपए तक पहुंचा ठगी का जाल
पीड़ित के अनुसार, ओमकार ने पैसे अपने बताए गए खातों में ट्रांसफर करने को कहा। सबसे पहले 17,999 रुपए अभिषेक सिंह के यूपीआई आईडी में ट्रांसफर किए गए। इसके बाद रवीरा ने कई बार पैसों की डिमांड की। ओमकार के भरोसे पर अभिनव ने कुछ ही महीनों में कुल 30 लाख 95 हजार रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए।
![]() |
विज्ञापन |
जब अभिनव को पैसों की जरूरत पड़ी और उसने रवीरा और ओमकार से रकम वापस मांगी, तो उसे धमकियां मिलने लगीं। आरोप है कि युवती ने दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
पुलिस ने तीन के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर ओमकार सिंह, रवीरा जजोदिया और अभिषेक सिंह के (BNS) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी कर ठगी), 316(2) (विश्वासघात से क्षति पहुँचाना) और 351(2) (धमकी देकर ब्लैकमेल) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।