वाराणसी में मुस्लिम युवक से बर्बरता: नाम पूछकर रॉड-डंडों से पीटा, बेहोशी के बाद बाहर फेंका
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर सोमवार रात एक युवक के साथ धार्मिक आधार पर बर्बर मारपीट करने का मामला सामने आया है। 18 वर्षीय मोहम्मद रेहान पुत्र मोहम्मद सलीम को कुछ युवकों ने नाम और धर्म पूछकर पीटा और उसे गंगा सेवा निधि कार्यालय में बंधक बनाकर बेरहमी से लाठी-डंडों और रॉड से मार डाला। युवक को करीब दो घंटे तक पीटा गया और बार-बार मुस्लिम कहलवाकर हमला किया गया।
नाम पूछते ही शुरू कर दी पिटाई
चौरहट पुरानी बस्ती पड़ाव निवासी रेहान सोमवार शाम घूमते हुए गंगाघाट पहुंचा था। दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती समाप्त होने के बाद वह सीढ़ियों पर बैठ गया।
![]() |
विज्ञापन |
तभी कुछ युवकों ने उसका नाम पूछा। जैसे ही उसने अपना नाम "मोहम्मद रेहान" बताया, हमलावरों ने उसके धर्म को लेकर सवाल करने शुरू कर दिए और अचानक लात-घूंसों से मारना शुरू कर दिया।
घसीटकर ले गए गंगा सेवा निधि कार्यालय में
हमलावरों की संख्या 8-10 थी, जिनके हाथों में लोहे की रॉड, लाठी और डंडे थे। रेहान को घाट से घसीटते हुए सीढ़ियों के ऊपर गंगा सेवा निधि के कार्यालय में ले जाया गया।
वहां उसे बंधक बनाकर क्रूरतापूर्वक पीटा गया। पिटाई इतनी बेरहमी से की गई कि वह बार-बार बेहोश हो जाता, लेकिन जब भी वह होश में आता, तो हमलावर उससे मुस्लिम कहलवाकर और अधिक पीटते।
बेहोश कर बाहर फेंक दिया
करीब दो घंटे तक लगातार पिटाई करने के बाद जब रेहान लहूलुहान होकर पूरी तरह बेहोश हो गया, तो हमलावरों ने उसे कार्यालय से बाहर घाट की सीढ़ियों पर फेंक दिया और फरार हो गए।
![]() |
विज्ञापन |
कुछ देर बाद होश में आने पर रेहान किसी तरह अपने घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती बताई। उसके शरीर पर लाठी-डंडों के गहरे घाव थे।
परिजन पहुंचे थाने, रेहान अस्पताल में भर्ती
परिजन और पड़ोसी उसे तुरंत दशाश्वमेध थाने ले गए और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद रेहान को गंभीर हालत में कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
इधर, दशाश्वमेध थाने की पुलिस और अन्य पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। परिजनों की लिखित तहरीर के बाद पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।