gnews वाराणसी में भाजपा पार्षद की चाची से चेन लूट, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, ACP ने किया निरीक्षण - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में भाजपा पार्षद की चाची से चेन लूट, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, ACP ने किया निरीक्षण

चितईपुर थाना क्षेत्र के महामनापुरी कॉलोनी (नासिरपुर) में बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा पार्षद श्यामभूषण शर्मा की चाची ब्रजबाला से चेन छीन ली। 

विज्ञापन

विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पीड़ित महिला के परिजन और भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।

बताया जा रहा है कि घटना महिला के घर के बाहर हुई। चेन की कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई गई है। पीड़िता के पति ब्रज भूषण शर्मा ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि चितईपुर थाने में तैनात महिला थाना प्रभारी समय पर फोन नहीं उठाती हैं और पुलिसकर्मियों का रवैया भी असंतोषजनक है। उन्होंने बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

घटना की जानकारी मिलते ही चितईपुर थाने की प्रभारी निरीक्षक निकिता सिंह ने बताया कि पार्षद द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

विज्ञापन

भेलूपुर एसीपी ईशान सोनी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने तत्काल टीम गठित कर बदमाशों की पहचान व गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसीपी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भी रोष है और उन्होंने इलाके में गश्त बढ़ाने व सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है।