काशी में ममता राय का भक्ति संगम, हनुमान जी को तुलसी माला अर्पित कर रचाया इतिहास
धार्मिक नगरी काशी के हरहुआ क्षेत्र में स्थापित 51 फीट ऊँची श्री वरद आंजनेय हनुमान जी की भव्य प्रतिमा को लेकर आस्था की लहर फिर से चरम पर है।
![]() |
विज्ञापन |
कुछ दिन पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया गया था, और अब ममता राय ने इस ऐतिहासिक प्रतिमा को तुलसी की माला अर्पित कर एक भव्य और भावनात्मक आयोजन का आयोजन किया।
जैसे ही ममता राय ने बजरंगबली को तुलसी की माला पहनाई, उनकी आंखें श्रद्धा से नम हो गईं। इस भावुक क्षण ने वहां मौजूद जनसमूह को भी गहराई से छू लिया। पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया और “जय श्री राम” के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा।
![]() |
विज्ञापन |
इस आयोजन में शहर के कई जनप्रतिनिधि, संत-महात्मा, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सुंदरकांड पाठ, भजन-कीर्तन, भव्य झांकी और विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम ने एक धार्मिक महोत्सव का रूप ले लिया।
ममता राय ने भावुक होकर कहा,
“मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रतिमा का अनावरण किया जाना पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। आज जब मैंने तुलसी माला अर्पित की, तो मुझे ऐसा अनुभव हुआ जैसे स्वयं हनुमान जी का आशीर्वाद मुझे प्राप्त हो रहा है। मेरी आंखें उस क्षण अपने आप भर आईं। यह आयोजन मेरी आस्था का प्रतिबिंब है, और काशी की सेवा मेरा कर्तव्य।”
![]() |
विज्ञापन |
काशीवासियों ने इस आयोजन को हाथोंहाथ लिया और हर जगह इसकी चर्चा होने लगी। सोशल मीडिया से लेकर चाय की दुकानों तक, हर ओर ममता राय की सराहना हो रही है। स्थानीय निवासी अनीता शर्मा ने कहा, “ममता जी ने जो श्रद्धा और समर्पण दिखाया, वो दुर्लभ है। इस आयोजन ने काशी की आत्मा को फिर से जगा दिया।”
यह प्रतिमा अब काशीवासियों के लिए केवल एक मूर्ति नहीं, बल्कि आस्था, ऊर्जा और संस्कार का प्रतीक बन चुकी है। हरहुआ क्षेत्र धार्मिक पर्यटन का नया केंद्र बन रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में भी रोजगार और विकास की उम्मीद जगी है।