वाराणसी में दिनदहाड़े माइक्रो क्रेडिट कंपनी में लूट, तमंचे के बल पर 26 हजार रुपये लेकर फरार हुए बदमाश
सोमवार की दोपहर शहर में अपराधियों ने कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए एक माइक्रो क्रेडिट कंपनी में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
बाइक सवार दो बदमाशों ने मिर्जामुराद क्षेत्र के कछवारोड पुलिस चौकी के पास स्थित एक्सवे माइक्रो क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड की शाखा में दिनदहाड़े घुसकर असलहे के बल पर लूटपाट की। वारदात के समय शाखा में कई ग्राहक मौजूद थे, लेकिन कोई भी लुटेरों का विरोध नहीं कर सका।
जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने ब्रांच ऑफिसर अंकित सिंह की कनपटी पर तमंचा सटा दिया और शाखा में रखे कलेक्शन के 26 हजार रुपये लूट लिए।
![]() |
विज्ञापन |
घटना के दौरान बदमाश लगातार गाली-गलौज करते रहे और दहशत का माहौल बनाते रहे। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी तेजी से मौके से फरार हो गए। उन्होंने भागने के लिए इलाके के संकरे रास्तों का इस्तेमाल किया, जिससे पुलिस को सुराग जुटाने में कठिनाई हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मिर्जामुराद थाना पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की। आला अधिकारियों को सूचना दी गई, जिसके बाद डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, आईपीएस अधिकारी नताशा गोयल, थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी और क्राइम ब्रांच प्रभारी मनीष मिश्रा मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने ब्रांच के कर्मचारियों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
![]() |
विज्ञापन |
सीसीटीवी फुटेज में दोनों बदमाश बाइक से भागते हुए नजर आए हैं, जिनके चेहरों की पहचान के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने ब्रांच ऑफिसर अंकित सिंह की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश में मिर्जामुराद थाने की टीम के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी लगाई गई है।
थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि "घटना में शामिल बदमाशों की पहचान के लिए कई सुराग हाथ लगे हैं। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध चेहरे साफ दिख रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"
इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोगों ने दिनदहाड़े हुई इस लूट पर चिंता जताई है। पुलिस की तत्परता और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि यह शाखा पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित है।