वाराणसी में गैंगरेप कांड से हड़कंप: IPS चंद्रकांत मीना हटाए गए, अन्य अफसरों पर भी संकट
17 दिन पहले शहर को हिला देने वाले गैंगरेप केस में पहली बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाराजगी के महज चार दिन बाद सोमवार रात DCP वरुणा जोन चंद्रकांत मीना को उनके पद से हटा दिया गया। अब उन्हें लखनऊ स्थित DGP ऑफिस से अटैच कर दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक,
चंद्रकांत मीना ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले दिन से ही कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। न तो संबंधित थाना प्रभारी और न ही मामले में लापरवाही बरतने वाले दरोगा के खिलाफ कोई रिपोर्ट दी गई।
![]() |
विज्ञापन |
इसके चलते उच्चाधिकारियों में भारी नाराजगी थी। यह कार्रवाई उसी का परिणाम मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में 3 से 4 और पुलिस अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है।
पीएम मोदी ने जताई थी सख्त नाराजगी
बीते शुक्रवार प्रधानमंत्री मोदी जब अपने 50वें वाराणसी दौरे पर पहुंचे, तो एयरपोर्ट पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से इस जघन्य गैंगरेप केस की जानकारी ली।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। इसके बाद से ही पूरे पुलिस महकमे में हलचल मच गई थी।
क्या है पूरा मामला?
29 मार्च को वाराणसी की एक ग्रेजुएशन की छात्रा के साथ 23 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। छात्रा को 7 दिनों तक नशे की हालत में कैद कर रखा गया और फिर उसे सड़क पर फेंककर आरोपी फरार हो गए।
![]() |
विज्ञापन |
बदहवास छात्रा किसी तरह अपने घर पहुंची और दो दिनों तक बेहोशी की हालत में रही। जब मामला सामने आया तो पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने अब तक 23 आरोपियों में से 13 को गिरफ्तार कर लिया है। शेष 10 की शिनाख्त हो चुकी है और उन्हें पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।
DCP चंद्रकांत मीना का प्रोफाइल
IPS चंद्रकांत मीना 2018 बैच के अधिकारी हैं। मूल रूप से अलवर, राजस्थान के निवासी मीना मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक कर चुके हैं। 2022 में उनकी वाराणसी में तैनाती हुई थी। 2023 में उन्हें ADCP काशी जोन और फिर DCP क्राइम की जिम्मेदारी दी गई। बाद में उन्हें DCP वरुणा जोन बनाया गया। उन्हें 2023 में DG सिल्वर मेडल भी मिला था।
पीड़िता की हालत गंभीर, BHU ट्रामा में भेजी गई मेडिकल रिपोर्ट
छात्रा हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
![]() |
विज्ञापन |
11 अप्रैल को उसे दीनदयाल महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी जांचें चल रही हैं। अब उसकी मेडिकल हिस्ट्री BHU ट्रामा सेंटर और IMS-BHU को भेजी जा रही है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की राय के बाद इलाज आगे बढ़ाया जाएगा।
आरोपियों में भी डर का माहौल, DNA सैंपल की जांच जारी
छात्रा की बीमारी को देखते हुए आरोपियों में भी भय का माहौल है। जेल में वे आपस में दूरी बनाकर रह रहे हैं। मेडिकल टीम ने अब तक 13 आरोपियों के ब्लड, सीमेन और बालों के सैंपल लेकर DNA जांच के लिए भेजे हैं। डॉक्टरों के अनुसार, अगर आरोपियों में कोई लक्षण नजर आता है तो दोबारा टेस्ट कराए जा सकते हैं।