‘जिनके साथ उठता-बैठता था, उन्हीं ने मार डाला’: वाराणसी में शराब पार्टी के बाद युवक की बेरहमी से हत्या
कपसेठी थाना क्षेत्र के दादूपुर गांव में रविवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां शराब पार्टी के बाद दोस्तों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
मृतक की पहचान 45 वर्षीय रंजीत कुमार गौड़ के रूप में हुई है, जो खेती-किसानी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वारदात के बाद आरोपी शव को घसीटकर घर के पीछे बने एक गड्ढे में फेंककर फरार हो गए।
बच्चों को मिला शव, गांव में मचा हड़कंप
सोमवार सुबह जब रंजीत घर से नदारद मिला, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान कुछ बच्चे क्रिकेट खेलने के लिए घर से 100 मीटर दूर मैदान में पहुंचे, जहां उन्होंने एक गड्ढे में शव पड़ा देखा।
![]() |
विज्ञापन |
बच्चों ने इसकी सूचना ग्रामीणों और परिजनों को दी। कुछ ही देर में वहां भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई।
पत्नी ने ग्राम प्रधान और साथियों पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक की पत्नी संगीता देवी ने ग्राम प्रधान रमेश कुमार समेत पांच-छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि रविवार रात को रंजीत घर के बाहर मैदान में प्रधान और उसके साथियों के साथ शराब पी रहा था। देर रात झगड़ा और गाली-गलौज की आवाजें आ रही थीं। रात दो बजे तक वह जाग रही, फिर सो गई। सुबह जब उठीं तो रंजीत घर पर नहीं था। खोजबीन के बाद शव मिला।
संगीता देवी ने बताया कि रंजीत दिनभर ग्राम प्रधान के साथ रहता था। उन्होंने प्रधान और उसके साथियों पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है।
सिर पर ईंट मारकर की गई हत्या, फिर गड्ढे में फेंका गया शव
सूत्रों के अनुसार, शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान साथियों ने रंजीत को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया और सिर पर ईंट से हमला कर दिया।
![]() |
विज्ञापन |
गंभीर चोट लगने से रंजीत मौके पर ही गिर पड़ा। इसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई और शव को पास के गड्ढे में फेंक दिया गया।
ग्रामीणों ने की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस से झड़प
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा किया और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस से ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक भी हुई। मौके पर पहुंचे एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजनों ने शव पुलिस को सौंपा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, जांच जारी
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए। एसीपी अजय श्रीवास्तव ने बताया कि रंजीत के शव के पास ही एक छोटा सा तालाब है, जहां उसका शव मिला। फिलहाल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है। परिजन और ग्रामीण हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। पुलिस प्रशासन पर दबाव है कि वह शीघ्र कार्रवाई करे ताकि मृतक को न्याय मिल सके और गांव का माहौल शांत हो।