gnews वाराणसी में शराबियों के हौसले बुलंद: रोकने गई पुलिस टीम पर बरसाए पत्थर, इंस्पेक्टर घायल - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में शराबियों के हौसले बुलंद: रोकने गई पुलिस टीम पर बरसाए पत्थर, इंस्पेक्टर घायल

लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़िया चौराहे पर बुधवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शराब पी रहे युवकों ने रोक-टोक करने पर पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। हमले में इंस्पेक्टर राजीव सिंह के सिर में चोट आई और वह लहूलुहान हो गए। पथराव में SHO का सरकारी सीयूजी मोबाइल भी टूट गया। घटना में अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इस दौरान एक राहगीर भी पत्थर लगने से घायल हो गया।

पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी, तभी पहाड़िया चौराहे पर कुछ युवक सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोका और हटाने की कोशिश की तो वे आक्रोशित हो उठे और अचानक पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हमले में पुलिसकर्मी संभल नहीं पाए और उन्हें जान बचाने के लिए दौड़ना पड़ा।

विज्ञापन 

हमले में इंस्पेक्टर राजीव सिंह के सिर में चोट आई। अन्य पुलिसकर्मी भी पत्थरों की चपेट में आकर चोटिल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में सभी हमलावरों को दौड़ाया, हालांकि छह युवक मौके से फरार हो गए।

घटना के तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर एक आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। थाने लाकर जब उससे पूछताछ की गई तो बाकी आरोपियों के नाम भी सामने आ गए। चौकी प्रभारी पहाड़िया विद्यासागर की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

विज्ञापन 

गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अब फरार अन्य छह हमलावरों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना कानूनन अपराध है और इस तरह की हिंसा को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।