वाराणसी में चलती सवारी गाड़ी से कूदने पर महिला की दर्दनाक मौत, चालक वाहन लेकर फरार
वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया। हरहुआ–पांचोशिवाला पंचक्रोशी मार्ग पर चलती सवारी गाड़ी से कूदने के कारण एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला के सिर में गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद सवारी वाहन का चालक वाहन समेत फरार हो गया। मृत महिला की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है।
![]() |
| विज्ञापन |
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर बाद एक मैजिक सवारी वाहन हरहुआ चौराहे की ओर से यात्रियों को लेकर पांचोशिवाला की तरफ जा रहा था। पंचक्रोशी मार्ग पर पांचोशिवाला के पास पहुंचते ही वाहन में सवार एक महिला ने अचानक चलती गाड़ी से नीचे छलांग लगा दी। सड़क पर गिरते ही महिला के सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते और मदद के लिए आगे बढ़ते, उससे पहले ही महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
![]() |
| विज्ञापन |
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल बड़ागांव थाने को सूचना दी। सूचना पाकर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि संभवतः महिला वाहन से उतरना चाह रही होगी। आशंका जताई जा रही है कि उसने चालक से गाड़ी रोकने को कहा हो, लेकिन गाड़ी न रुकने पर जल्दबाजी में वह चलती गाड़ी से कूद गई। हालांकि महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसका स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है।
![]() |
| विज्ञापन |
इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में महिला की मौत हुई है, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। शिनाख्त के लिए महिला की फोटो सोशल मीडिया पर साझा की गई है। वहीं, फरार सवारी वाहन चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच जारी है।


.jpg)
%20(2)%20(1).jpg)