gnews मलदहिया में हाईकोर्ट के आदेश पर बिजली-पानी कनेक्शन दिलाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, चार गिरफ्तार - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

मलदहिया में हाईकोर्ट के आदेश पर बिजली-पानी कनेक्शन दिलाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, चार गिरफ्तार

चेतगंज थाना क्षेत्र के मलदहिया स्थित रेमंड्स कंबल घर के बगल में शुक्रवार को उस समय हंगामा मच गया जब हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में पुलिस बल के साथ पहुंचे विद्युत विभाग के कर्मियों को कनेक्शन देने से रोकने की कोशिश की गई। पुलिस पर महिलाओं समेत एक पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया, जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।


मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर सरेबाज़ार पुलिस से हुई गुत्थमगुत्था के कारण बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

विज्ञापन

जानकारी के अनुसार लहुराबीर निवासी धवल प्रकाश अग्रवाल ने बिल्डर आमिर अंसारी से मलदहिया में स्थित एक दुकान को पांच करोड़ रुपये में खरीदा है। यह दुकान रेमंड्स कंबल घर के बगल में स्थित है। लेकिन दुकान के बिजली और पानी के कनेक्शन को लेकर जमीन मालिक कन्हैयालाल द्वारा तीन करोड़ रुपये की मांग की जा रही थी।


धवल प्रकाश ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां से उन्हें बिजली और पानी की सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश मिला। इसके अनुपालन में शुक्रवार को पुलिस बल के साथ विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया।

विज्ञापन

महिलाएं पुलिसकर्मियों से भिड़ गईं और विद्युत कर्मियों से अभद्रता करने लगीं। हालात बिगड़ते देख पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और कन्हैयालाल, पूजा, ज्योति और शशिलता को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। चारों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।


इस संबंध में चेतगंज थानाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने बताया कि कानून व्यवस्था को बाधित करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। वहीं, लहुराबीर चौकी इंचार्ज अली अख्तर पुलिस टीम के साथ मौके पर  मौजूद रहे।