gnews वाराणसी में कहासुनी के बाद जेठ ने बहू को हथौड़े से पीटकर मार डाला, 5 सेकेंड में किए 5 हथौड़े के वार - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में कहासुनी के बाद जेठ ने बहू को हथौड़े से पीटकर मार डाला, 5 सेकेंड में किए 5 हथौड़े के वार

वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के आमिनी गांव में मंगलवार को घरेलू विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। महज इस बात पर कि बहू ने जेठ से अपने पति के काम में मदद करने को कहा, गुस्से में आकर जेठ ने बहू के सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।

विज्ञापन 

मृतका की पहचान अनीता प्रजापति के रूप में हुई है, जो पेशे से राजमिस्त्री हुब्बलाल प्रजापति की पत्नी थीं। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे हुब्बलाल घर में प्लास्टर का काम कर रहा था और उसे सीमेंट व बालू मिलाने के लिए किसी की मदद चाहिए थी। उसने अपने भाई उदयनाथ प्रजापति को आवाज दी, लेकिन आवाज नहीं पहुंची। इस पर उसने पत्नी अनीता से कहा कि वह जेठ को बुला दे।

जब अनीता ने जेठ उदयनाथ से काम में सहयोग करने को कहा, तो वह भड़क गया। पहले तो उसने गालियां देनी शुरू कर दीं और जब अनीता ने दोबारा मदद करने की बात कही, तो पास में रखा हथौड़ा उठाकर उस पर हमला कर दिया। उदयनाथ ने अनीता के सिर पर एक के बाद एक पांच वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई। मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही वह बेहोश हो चुकी थी।

विज्ञापन 

शोर सुनकर पति हुब्बलाल मौके पर पहुंचा और पड़ोसियों की मदद से अनीता को तुरंत मिर्जामुराद के सरकारी अस्पताल ले गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान सिटी स्कैन में सामने आया कि सिर और दिमाग की कई नसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। करीब छह घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद शाम पांच बजे अनीता ने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना पाकर मृतका के मायकेवाले भी भदोही से वाराणसी पहुंचे और आरोपी उदयनाथ के खिलाफ हत्या की तहरीर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद कर लिया है।

विज्ञापन 

एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव और मिर्जामुराद थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए।