gnews वाराणसी में श्री बनारस-इंडिया ज्वेल्स के निदेशकों पर धोखाधड़ी का केस: गोल्ड निवेश में मुनाफे का झांसा देकर महिला से 37 लाख ठगे - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में श्री बनारस-इंडिया ज्वेल्स के निदेशकों पर धोखाधड़ी का केस: गोल्ड निवेश में मुनाफे का झांसा देकर महिला से 37 लाख ठगे


सिगरा थाना क्षेत्र स्थित नामचीन ज्वेलरी शोरूम "श्री बनारस ज्वेलर्स" और "इंडिया ज्वेल्स" के निदेशक पति-पत्नी और उनके बेटे पर निवेश के नाम पर 37 लाख रुपये की ठगी करने का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित बालाजी नगर, सामने घाट निवासी प्रवीण तिवारी ने पुलिस में शिकायत कर बताया कि उनकी पत्नी कृति सरिन को मुनाफे का लालच देकर रकम हड़प ली गई और अब पैसे मांगने पर धमकाया जा रहा है।


निवेश का झांसा देकर की गई ठगी

प्रवीण तिवारी के मुताबिक, उनकी पत्नी कृति को श्री बनारस ज्वेलर्स के निदेशक गणेश अग्रवाल, उनकी पत्नी मधु अग्रवाल और बेटे रजत अग्रवाल (जो इंडिया ज्वेल्स के प्रोपराइटर हैं) ने कहा कि हजारों लोग उनके "स्वर्ण मध्य" स्कीम में निवेश करके मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। 

विज्ञापन

विश्वास दिलाने के लिए एक बार 1.72 लाख की रकम जमा कराई गई। इसके बाद आरोपियों ने 35.85 लाख रुपये का एक चेक लेकर उसे अपने खाते में जमा करा लिया।


पैसे मांगे तो मिली धमकी

प्रवीण तिवारी ने बताया कि जब उनकी पत्नी गर्भवती हुई तो कुछ पैसों की जरूरत पड़ी। ऐसे में उन्होंने जब श्री बनारस ज्वेलर्स के शोरूम पर जाकर निदेशकों से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने रकम लौटाने से साफ इनकार कर दिया। ब्याज तो दूर, मूलधन भी वापस नहीं किया गया। कई बार शोरूम के चक्कर काटे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।


पुलिस से लेकर कोर्ट तक हुई दौड़

मई 2025 में प्रवीण और उनकी पत्नी पुलिस कमिश्नर कार्यालय भी पहुंचे, लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार उन्होंने अदालत की शरण ली। 

विज्ञापन

अदालत के आदेश पर सिगरा पुलिस ने बुधवार शाम को गणेश अग्रवाल, मधु अग्रवाल और रजत अग्रवाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 319(2), 318(4), 338 और 336(3) के तहत मामला दर्ज किया है।

सिगरा पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और जांच की जा रही है। सभी दस्तावेज और लेनदेन के प्रमाण जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।