gnews वाराणसी में दोहरी हत्या से सनसनी: बेटे ने संपत्ति विवाद में पिता और बहन की ली जान - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में दोहरी हत्या से सनसनी: बेटे ने संपत्ति विवाद में पिता और बहन की ली जान

कैंट थाना क्षेत्र के प्रतापनगर कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 78 वर्षीय रिटायर्ड जलकल कर्मचारी रूप चंद्र भारद्वाज और उनकी 50 वर्षीय बेटी शिवकुमारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस जघन्य वारदात का आरोप मृतक के बेटे राजेश भारद्वाज उर्फ राजू और उसकी पत्नी पर लगा है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

विज्ञापन 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवकुमारी गाजीपुर जिले के जलालाबाद हरदासपुर की निवासी थीं और कुछ समय से अपने पिता के साथ वाराणसी में रह रही थीं। परिवार में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह इसी विवाद को लेकर घर में कहासुनी हुई, जिसके बाद गुस्से में आए बेटे राजेश ने पहले पिता पर ईंट से हमला किया और फिर सिलबट्टे से सिर कुचलकर उनकी हत्या कर दी। 

विज्ञापन 

बीच-बचाव करने आई बहन शिवकुमारी को भी नहीं बख्शा गया। उसके सिर पर सिलबट्टे से वार कर उसकी भी हत्या कर दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह, पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस उपायुक्त नीतू, कैंट एसीपी नितिन तनेजा और कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त ईंट, लोहे की रॉड और सिलबट्टा बरामद कर लिया है।

विज्ञापन 

आरोपी पुत्र राजेश भारद्वाज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।