वाराणसी में गंगा में डूबते युवक को एनडीआरएफ ने बचाया, देखिए लाइव रेस्क्यू वीडियो
श्रावण मास के आगमन के साथ ही काशी की पावन धरती श्रद्धालुओं से सराबोर है। भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान व दर्शन के लिए घाटों की ओर उमड़ रहे हैं। इसी बीच लगातार हो रही बारिश और पहाड़ों से पानी छोड़े जाने के कारण गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, जिससे कई घाट जलमग्न हो चुके हैं और घाटों के बीच आपसी संपर्क टूट गया है।
![]() |
विज्ञापन |
ऐसे हालात में संभावित आपात स्थितियों से निपटने के लिए 11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ की टीम गंगा घाटों पर 24 घंटे निगरानी कर रही हैं।
आज सुबह संत रविदास घाट पर एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब एनडीआरएफ की वॉटर पेट्रोलिंग टीम ने सतर्कता दिखाते हुए गंगा की तेज धारा में डूबते एक व्यक्ति को समय रहते बचा लिया। युवक की पहचान 45 वर्षीय प्रकाश, निवासी सुंदरपुर, वाराणसी के रूप में हुई है।
![]() |
विज्ञापन |
एनडीआरएफ की टीम ने मोटरबोट की मदद से तेज बहाव में बहते युवक को पकड़कर सुरक्षित बाहर निकाला और घाट पर लाकर प्राथमिक उपचार दिया। यह पूरी कार्रवाई कुछ ही मिनटों में इतनी कुशलता से हुई कि वहां मौजूद श्रद्धालु भी हैरान रह गए। सभी ने एनडीआरएफ के जवानों के साहस और त्वरित निर्णय की खुलकर सराहना की।
![]() |
विज्ञापन |
बताया जा रहा है कि जलस्तर बढ़ने के कारण कई घाटों के संपर्क मार्ग भी बाधित हो चुके हैं। ऐसे में एक घाट से दूसरे घाट पर जाना जोखिम भरा हो गया है। यही कारण है कि एनडीआरएफ की जल-पेट्रोलिंग टीम की तैनाती और अधिक महत्वपूर्ण हो गई