वाराणसी में नगर निगम कर्मचारी का शव कुएं में मिलने से सनसनी, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जिले के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनिया इलाके में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब अखाड़ा राम सिंह के पास स्थित एक पुराने कुएं में एक युवक का शव उतराया हुआ मिला। स्थानीय लोगों की नजर जैसे ही कुएं में शव पर पड़ी, हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।
![]() |
विज्ञापन |
मामले की जानकारी मिलते ही एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी, चौक थाना प्रभारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घटना की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए कुएं में उतरकर शव को बाहर निकाला।
घटनास्थल पर मौजूद नगर निगम कर्मियों की मदद से शव की पहचान 40 वर्षीय विजय कुमार के रूप में की गई, जो सिगरा थाना क्षेत्र का रहने वाला था। हालांकि युवक यहां कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई, यह अभी रहस्य बना हुआ है।
![]() |
विज्ञापन |
एसपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की विधिक जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर शव पर किसी तरह के चोट के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
![]() |
विज्ञापन |
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।