gnews वाराणसी में BHU के छात्र ने की आत्महत्या: परीक्षा छोड़ चुका था, दरवाजा तोड़ पुलिस ने निकाला शव - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में BHU के छात्र ने की आत्महत्या: परीक्षा छोड़ चुका था, दरवाजा तोड़ पुलिस ने निकाला शव


लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर में शनिवार को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 23 वर्षीय भूवेश कुमार कोले के रूप में हुई है, जो बीएचयू में विजुअल आर्ट का छात्र था और मूल रूप से छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के जामगांव पोस्ट के पारा भाटा गांव का रहने वाला था।

विज्ञापन

प्राप्त जानकारी के अनुसार भूवेश कुछ दिन पहले ही भगवानपुर स्थित सतीश पटेल के लॉज में किराए पर रहने आया था। शनिवार देर शाम तक जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो बगल में रहने वाले छात्रों ने मकान मालिक को सूचना दी। शक होने पर मकान मालिक ने पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो भीतर भूवेश का शव मफलर से बने फंदे से लटकता मिला।

विज्ञापन

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। प्रभारी निरीक्षक लंका राज कुमार शर्मा ने बताया कि भूवेश आसपास रहने वाले छात्रों से बहुत कम बातचीत करता था। इस वर्ष उसने अपनी परीक्षा भी छोड़ दी थी। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस का मानना है कि परिजनों के आने के बाद आत्महत्या की असल वजह स्पष्ट हो पाएगी।