वाराणसी में CM से सम्मानित चाट विक्रेता ने मांगी भीख, बोला– PM-राष्ट्रपति ने चखा स्वाद, अब पुलिस ने ठेला हटाया
देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को अपनी प्रसिद्ध टमाटर चाट खिला चुके वाराणसी के ठेला व्यवसायी राजू शर्मा शुक्रवार को सड़क पर भीख मांगते नजर आए। उनका कहना है कि यह कदम उन्होंने पुलिस की कार्रवाई के विरोध में उठाया है।
![]() |
विज्ञापन |
राजू शर्मा ने बताया कि उनका ठेला टाउनहाल गेट के पास वर्षों से लगता आ रहा है, लेकिन हाल ही में पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर उसे मैदागिन से हटवा दिया गया। राजू का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने धमकी दी कि अगर उन्होंने दोबारा ठेला लगाया तो उन्हें छह महीने के लिए जेल भेज दिया जाएगा।
वाराणसी में CM से सम्मानित चाट विक्रेता ने मांगी भीख, बोला– PM-राष्ट्रपति ने चखा स्वाद, अब पुलिस ने ठेला हटाया#TheVaranasiNews #Varanasi #VaranasiNews pic.twitter.com/PmixAfBCgD
— The Varanasi News (@thevaranasinews) July 4, 2025
राजू शर्मा ने कहा, "मेरी रोजी-रोटी का सहारा यही ठेला है। पुलिस ने जबरन हटवा दिया और कहा कि अब दोबारा लगाया तो जेल भेज देंगे। तो या तो मैं जेल जाऊं या फिर भीख मांगूं। परिजनों ने कहा कि भीख मांग लो, वही कर रहा हूं।"
![]() |
विज्ञापन |
राजू ने बताया कि वे पटरी व्यवसायी समिति, मैदागिन जोन के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा, "मेरे काम को मुख्यमंत्री ने सराहा है। मुझे 21 हजार रुपये से सम्मानित किया गया था। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भवन पर मेरा स्टॉल लगाया गया था। वहां मैंने खुद टमाटर चाट खिलाई थी। लेकिन अब इस सरकार में मेरे साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है।"
राजू शर्मा ने कहा, "हम लोग किराए के मकान में रहते हैं। एक हफ्ते से दुकान बंद है। अब घर कैसे चलेगा। इसलिए हमने फैसला किया कि भीख मांगेंगे। आज जब हम भीख मांग रहे हैं तो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीरें भी साथ रखी हैं, क्योंकि इन्हीं की वजह से हमें रोजी-रोटी मिली थी, यही हमारे भगवान हैं।"
राजू ने कहा, "जिस सरकार ने हमें सम्मानित किया, आज उसी सरकार के आदेश पर हमारा ठेला हटाया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हटाओ ठेला, नहीं तो जेल भेज देंगे। हम कहां जाएं?"
![]() |
विज्ञापन |
राजू शर्मा ने अंत में कहा, "हमने कोई गलत काम नहीं किया। ठेला लगाकर मेहनत की, चाट बनाई और लोगों को खिलाई। लेकिन अब अगर यही करना गुनाह है तो या जेल जाऊं या भीख मांगूं।"