"मेरी सिरप जहरीली नहीं" — तस्करी प्रकरण में सामने आए शुभम जायसवाल, वीडियो में दी सफाई
कोडीनयुक्त कफ सिरप प्रकरण में चर्चा में आए शुभम जायसवाल एक वीडियो के माध्यम से सामने आए हैं। ईडी और यूपी STF की तलाश के बीच शुभम ने 13 मिनट का बयान जारी कर अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है। वीडियो अज्ञात स्थान से जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने पूरे मामले पर विस्तार से अपनी बात रखी है।
![]() |
| विज्ञापन |
शुभम ने कहा कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, कुछ न्यूज़ चैनलों और नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके बारे में भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं। उन्होंने साफ कहा कि उनके द्वारा सप्लाई की गई कफ सिरप “जहरीली” नहीं थी और न ही वह प्रतिबंधित श्रेणी में आती है। उनके अनुसार Phensydil Cough Syrup खांसी में उपयोग की जाने वाली सामान्य दवा है, जो न तो नकली थी और न ही उससे किसी बच्चे की मौत हुई।
मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत के मामले पर शुभम ने कहा कि वह सिरप अलग था और उसका उनसे कोई संबंध नहीं है। उनका दावा है कि वे Abott कंपनी की सिरप सप्लाई करते थे, जिसके लिए Codeine Phosphate का कोटा भारत सरकार की अनुमति से निर्धारित होता है।
इसके अलावा शुभम ने गाजियाबाद और सोनभद्र में जब्त हुई खेप को अपनी फर्म से जुड़ा होने से इनकार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि ड्रग विभाग के कुछ अधिकारी उनसे अवैध वसूली की मांग कर रहे थे और पैसे न देने पर उन्हें फंसाने की कोशिश की गई।
![]() |
| विज्ञापन |
वाराणसी के राजा ज्योति आनंद सिंह की मौत के संदर्भ में शुभम ने कहा कि उनकी मृत्यु अत्यधिक शराब सेवन के कारण हुई थी और इस मामले में भी उन्हें गलत तरीके से घसीटा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग उनसे पैसे की मांग कर धमका रहे हैं।
शुभम ने मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच और न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि वह डर और दवाब की स्थिति के कारण सामने नहीं आ सके थे, इसलिए वीडियो के माध्यम से अपनी बात रख रहे हैं।



