gnews क्रिकेट चयन का लालच देकर नाबालिगों से दुष्कर्म: गिरफ्तारी के बाद 'कोच' की टूटी हेकड़ी! बोला- 'अब जीने की इच्छा नहीं' - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

क्रिकेट चयन का लालच देकर नाबालिगों से दुष्कर्म: गिरफ्तारी के बाद 'कोच' की टूटी हेकड़ी! बोला- 'अब जीने की इच्छा नहीं'

क्रिकेट टीम में चयन कराने का लालच देकर दो नाबालिग लड़कों के साथ अप्राकृतिक कृत्य (दुष्कर्म) करने के आरोप में 45 वर्षीय मुरारीलाल उर्फ गौतम को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए भेलूपुर थाने में दाखिल कर दिया गया है।

नाबालिगों को बनाया निशाना

भेलूपुर थाना क्षेत्र में हुई इस जघन्य वारदात में आरोपी मुरारीलाल उर्फ गौतम ने 14 और 15 वर्ष के दो किशोरों को अपना शिकार बनाया। 

विज्ञापन

उसने उन्हें क्रिकेट में चयन कराने का झूठा वादा कर कई बार उनके साथ दुष्कर्म किया। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित नाबालिगों के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

 

संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

परिजनों की तहरीर पर भेलूपुर थाने में मु.अ.सं. 0497/2025 धारा 5(L)/6 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। 

विज्ञापन

पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, भेलूपुर थाना पुलिस, एसओजी-02, और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।

संयुक्त टीम ने शनिवार दोपहर करीब 12:25 बजे आरोपी को उसके वर्तमान किराए के निवास सीरगोवर्धन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का स्थायी पता ग्राम मीरावन, थाना जंसा है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी मुरारीलाल उर्फ गौतम का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ वर्ष 2021 में भी थाना लंका में धारा 377, 420, 467, 468, 471 और पोक्सो एक्ट के तहत एक मुकदमा दर्ज है।