gnews मॉरीशस के पीएम का काशी दौरा अब तीन दिन का, पीएम मोदी भी 11 सितंबर को आएंगे - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

मॉरीशस के पीएम का काशी दौरा अब तीन दिन का, पीएम मोदी भी 11 सितंबर को आएंगे

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम का काशी दौरा अब तीन दिन का हो गया है। पहले जहां उनके 10 और 11 सितंबर तक रुकने का कार्यक्रम था, अब वे 12 सितंबर की सुबह श्री काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन कर लौटेंगे।

विज्ञापन

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, मॉरीशस के प्रधानमंत्री 10 सितंबर की शाम विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग के जरिए नदेसर स्थित होटल ताज जाएंगे। 11 सितंबर को वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होटल ताज में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। शाम को गंगा आरती का दर्शन करेंगे और अगले दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद रवाना होंगे।


पीएम मोदी भी 11 सितंबर को आएंगे काशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम भी बदल गया है। अब वे 11 सितंबर की दोपहर 12 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन आएंगे और वहां से सड़क मार्ग से होटल ताज जाएंगे। दोपहर करीब 12:30 बजे वे द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होंगे और लंच के बाद 1:30 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।


छह स्थानों पर होगा स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम—दोनों का ही काशी में भव्य स्वागत होगा। पुलिस लाइन से होटल ताज के बीच छह स्वागत प्वाइंट बनाए गए हैं। गुलाब की पंखुड़ियों से दोनों प्रधानमंत्रियों का अभिनंदन किया जाएगा। मॉरीशस के प्रधानमंत्री के लिए मंगारी चौराहा, जयपुरिया स्कूल के पास, गिलट बाजार चौराहा, भोजूवीर चौराहा, कचहरी स्थित आंबेडकर चौक और होटल ताज के पास स्वागत कार्यक्रम तय किया गया है।