gnews 10 सितंबर को डेढ़ घंटे काशी में रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानिए पूरा कार्यक्रम - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

10 सितंबर को डेढ़ घंटे काशी में रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानिए पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। वह करीब डेढ़ घंटे तक काशी में रहेंगे। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री का विमान लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पर उतरेगा। वहां से वे हेलिकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन पहुंचेंगे।

विज्ञापन

पुलिस लाइन से प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से होटल ताज जाएंगे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। होटल ताज में ही प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और लंच करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी का काशी प्रवास समाप्त होगा।


वहीं, मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम 10 और 11 सितंबर तक काशी प्रवास पर रहेंगे। उनकी अगवानी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वे क्रूज से गंगा आरती का दर्शन करेंगे और श्री काशी विश्वनाथ धाम में भी दर्शन पूजन करेंगे।