gnews धोखाधड़ी के आरोपी भाजपा के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सुदामा पटेल की तलाश तेज, पुलिस ने कॉलेज और ठिकानों पर दी दबिश - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

धोखाधड़ी के आरोपी भाजपा के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सुदामा पटेल की तलाश तेज, पुलिस ने कॉलेज और ठिकानों पर दी दबिश

मेडिकल छात्रों से करोड़ों की ठगी के आरोप में घिरे सृजन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के निदेशक एवं भाजपा के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डॉ. सुदामा पटेल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश तेज कर दी है। अदालत के आदेश के बाद जैतपुरा पुलिस की टीमें लगातार उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।

चार दिन पहले अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (अष्टम) की अदालत ने आरोपी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था और कुर्की की नोटिस चस्पा करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने पीड़ित छात्रों की पैरवी कर रहे अधिवक्ता विकास सिंह की दलीलों को सुनने के बाद यह सख्त रुख अपनाया था।

आरोप है कि कपसेठी निवासी संजय कुमार गुप्ता और मऊ जिले के कोपागंज निवासी दिवाकर चौहान समेत कई छात्रों से डी-फार्मा कोर्स में दाखिले के नाम पर भारी भरकम फीस ली गई, 

विज्ञापन 

लेकिन बाद में उन्हें फर्जी प्रमाणपत्र थमा दिए गए। इस मामले के उजागर होने के बाद छात्रों ने जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

अधिवक्ता विकास सिंह 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब तक की कार्रवाई में कॉलेज प्रबंधन समिति और निदेशक से जुड़े कई लोगों से पूछताछ की गई है, लेकिन किसी ने भी स्पष्ट जानकारी देने से परहेज किया। वहीं, कई शिक्षक और कर्मचारी भी चुप्पी साधे हुए हैं।

जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी निदेशक की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित किए जाने के बाद अब पुलिस की सक्रियता और बढ़ा दी गई है।