gnews विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा मिलने की ख़बर अफ़वाह साबित, दी वाराणसी न्यूज़ की पड़ताल में खुलासा - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा मिलने की ख़बर अफ़वाह साबित, दी वाराणसी न्यूज़ की पड़ताल में खुलासा

वाराणसी में बीते दिनों कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय बड़े मीडिया चैनलों एवं पोर्टलों पर यह ख़बर चलायी गयी कि काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों और कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा दे दिया गया है और उनकी सैलरी तीन गुना बढ़ा दी गयी है। यह ख़बर लोगों में तेजी से चर्चा का विषय बनी और सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई।
विज्ञापन
लेकिन दी वाराणसी न्यूज़ ने इस मामले की पड़ताल की और हकीकत सामने लेकर आया।
काशी विश्वनाथ मंदिर के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) शम्भू शरण ने हमारे संवाददाता से बातचीत में साफ किया कि –

"हर साल की भाँति इस साल भी न्यास की बैठक में मंदिर में कार्यरत पूर्णकालिक कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि की गई है। उन्हें सरकारी दर्जा मिलने की जो ख़बर फैलाई जा रही है, वह पूरी तरह गलत है।"

यानी साफ है कि पुजारियों व कर्मचारियों की तनख्वाह में केवल महंगाई भत्ते के तहत मामूली बढ़ोतरी की गयी है, उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा मिलने की बात पूरी तरह अफ़वाह है।

इस खुलासे ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बिना पड़ताल के किसी भी खबर को सच मान लेना गुमराह कर सकता है। दी वाराणसी न्यूज़ लगातार ऐसी खबरों की सच्चाई सामने लाता रहेगा।