gnews वाराणसी में अंबानी परिवार ने भेजा स्वर्णमयी अन्नपूर्णेश्वरी के लिए विशेष श्रृंगार सामग्री - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में अंबानी परिवार ने भेजा स्वर्णमयी अन्नपूर्णेश्वरी के लिए विशेष श्रृंगार सामग्री

दीपावली पर्व से पहले धनतेरस के शुभ अवसर पर अंबानी परिवार ने काशी विश्वनाथ परिसर स्थित स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णेश्वरी के लिए विशेष श्रृंगार सामग्री भेजी है। यह श्रृंगार सामग्री धनतेरस के दिन पट खुलने पर माता को अर्पित की जाएगी।

विज्ञापन

जानकारी के अनुसार, भेजे गए श्रृंगार में एक सुंदर साड़ी, आभूषण, चूड़ियां, काजल, सिंदूर और दीपावली शुभकामना पत्र शामिल हैं। यह सामग्री मुकेश अंबानी, उनके पुत्र आकाश और अनंत अंबानी, पुत्रवधू श्लोका और राधिका अंबानी तथा परिवार के बच्चों के नाम से भेजी गई है।

विज्ञापन

मां अन्नपूर्णेश्वरी के स्वर्णमयी स्वरूप के दर्शन साल में केवल पांच दिन ही होते हैं। इसी अवधि में भक्तों को माता के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होता है। अंबानी परिवार द्वारा भेजी गई यह भेंट भक्तिभाव और परंपरा का एक प्रतीक मानी जा रही है।


धनतेरस से शुरू होकर दीपावली तक चलने वाले इस धार्मिक पर्व में मां अन्नपूर्णेश्वरी का विशेष श्रृंगार और पूजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।