gnews रात में फोन कर बोली “पति जान से मार देगा” — सुबह मिली लाश, ससुराल के तीन लोग हिरासत में - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

रात में फोन कर बोली “पति जान से मार देगा” — सुबह मिली लाश, ससुराल के तीन लोग हिरासत में

चितईपुर थाना क्षेत्र के कर्मनवीरपुर इलाके के देव नगर कॉलोनी में देर रात लोको पायलट प्रयागराज में तैनात आशीष खरवार उर्फ आशु की पत्नी नेहा खरवार (29) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।

विज्ञापन

नेहा की मौत की सूचना मिलते ही उसके भाई विवेक, निखिल और माँ गीता देवी मौके पर पहुंचे और पति आशीष खरवार पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि रात करीब 1 बजे नेहा ने फोन कर बताया था कि उसका पति उसे जान से मारने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। जब परिजन देव नगर कॉलोनी पहुंचे तो नेहा को गंभीर हालत में पाकर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


माँ गीता देवी और भाइयों का आरोप है कि आशीष ने तकिया से नेहा का गला और मुँह दबाकर उसकी हत्या की, और फिर मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए पंखे के ब्लेड में दुपट्टा फंसा दिया। घटना की सूचना मृतका के पड़ोसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी।

विज्ञापन

घटना की जानकारी पर पहुँची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर पति आशीष खरवार, ससुर नारायण खरवार (सेवानिवृत्त बिजली विभाग कर्मचारी) और सास उषा देवी को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया।


स्थानीय लोगों ने भी मृतका के ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि मूल रूप से चंदौली निवासी नारायण खरवार ने वर्ष 2017 में देव नगर में मकान बनवाया था। परिवार की एक बड़ी बेटी पहले ही आत्महत्या कर चुकी है। आशीष की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले सोनारपुरा निवासी गोवर्धन खरवार की बेटी नेहा से हुई थी।


नेहा के मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष उसे दहेज और अन्य कारणों से प्रताड़ित करता था। यहाँ तक कि आशीष के अपनी मामी से अवैध संबंध भी थे, जिसका विरोध नेहा करती थी।


चितईपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि फिलहाल मामला महिला द्वारा फांसी लगाने का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा। पुलिस ने पति, ससुर और सास को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।


परिजनों में घटना को लेकर कोहराम मचा हुआ है, जबकि पूरे इलाके में इस दिल दहला देने वाली घटना की चर्चा बनी हुई है।