तेरे इश्क में का धमाकेदार ट्रेलर वाराणसी में लॉन्च, आनंद एल. राय, धनुष और कृति सेनन रहे मौजूद
बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का शानदार और दमदार ट्रेलर आज वाराणसी के आई.पी. मॉल, सिगरा में धूमधाम से लॉन्च किया गया। इस मौके पर निर्देशक आनंद एल. राय, सुपरस्टार धनुष और अभिनेत्री कृति सेनन की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और खास बना दिया।
![]() |
| विज्ञापन |
टीज़र और सोलफुल म्यूज़िक को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद, फिल्म के मेकर्स आनंद एल. राय और भूषण कुमार ने आखिरकार इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक का आधिकारिक ट्रेलर जारी कर दिया।
तेरे इश्क में का धमाकेदार ट्रेलर वाराणसी में लॉन्च, आनंद एल. राय, धनुष और कृति सेनन रहे मौजूद#TheVaranasiNews #VaranasiNews #Varanasi pic.twitter.com/X8YcNByof3
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे शंकर और मुक्ति की कहानी भावनाओं, संघर्ष, दर्द और बेइंतहा प्यार के बीच आगे बढ़ती है। यह प्रेम कहानी तर्क, समय और किस्मत—तीनों को चुनौती देती दिखाई देती है।
![]() |
| विज्ञापन |
ट्रेलर के नए दृश्यों में फिल्म के मुख्य विषय प्यार, खोना और दोबारा संभलना को बेहद प्रभावशाली तरीके से उभारा गया है। कहानी के गहरे और डार्क फेज़ की झलक भी दर्शकों को मिलती है, जिसकी सिर्फ मामूली झलक टीज़र और गानों में देखने को मिली थी।
आनंद एल. राय की खास कहानी कहने की शैली, हिमांशु शर्मा और नीरज यादव द्वारा लिखी गई भावनात्मक स्क्रिप्ट, और ए. आर. रहमान के जादुई संगीत ने फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। फिल्म के ताज़ा रिलीज़ हुए साउंडट्रैक ने पहले ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है।
गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और कलर येल्लो प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत तेरे इश्क में, निर्माता आनंद एल. राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की एक बड़ी पेशकश है। फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है, जबकि इसके संवाद और कहानी हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखे हैं। इसके गीत इरशाद कामिल के हैं और संगीत ए. आर. रहमान ने दिया है।
धनुष और कृति सेनन की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में दुनियाभर में रिलीज़ होगी। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च समारोह वाराणसी में होने से स्थानीय प्रशंसकों में खासा उत्साह देखने को मिला।


