gnews बीएचयू प्रोफेसर की कार से ज्वेलरी व लैपटॉप चोरी, गुरुबाग में 19 सेकेंड में वारदात को दिया अंजाम - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

बीएचयू प्रोफेसर की कार से ज्वेलरी व लैपटॉप चोरी, गुरुबाग में 19 सेकेंड में वारदात को दिया अंजाम

शहर के व्यस्त इलाकों में शुमार गुरुबाग में शनिवार को दिनदहाड़े चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई। आईएमएस बीएचयू के स्त्री रोग विभाग की प्रोफेसर डॉ. शिखा सचान की कार से ज्वेलरी से भरा बैग और लैपटॉप चोर उड़ा ले गए। खास बात यह रही कि पूरी घटना महज 19 सेकेंड में अंजाम दी गई, जबकि उस समय ड्राइवर कार में ही मौजूद था।

विज्ञापन

जानकारी के अनुसार, डॉ. सचान और उनके पति—जो बीएचयू के बाल रोग विभाग में प्रोफेसर हैं—किसी कार्य से गुरुबाग क्षेत्र में कार रोककर अंदर गए थे। उसी दौरान तीन चोरों ने मिलकर चोरी की साजिश को अंजाम दे दिया। जब दंपती वापस लौटे तो कार से बैग और लैपटॉप गायब मिला। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें 3 मिनट 23 सेकेंड का वीडियो सामने आया। फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक युवक ड्राइवर के पास जाकर टायर खराब होने का झांसा देता है और बातचीत में उसे उलझाए रखता है। उसी समय दूसरा साथी—जो उम्र में नाबालिग प्रतीत हो रहा—कार के पीछे का दरवाजा खोलकर ज्वेलरी से भरा बैग और लैपटॉप निकाल लेता है। तीसरा साथी सुरक्षा पर नजर रखते हुए सभी को सुरक्षित भागने का संकेत देता है। पलक झपकते ही तीनों मौके से फरार हो जाते हैं।

विज्ञापन

घटना की तहरीर लक्सा थाने में दी गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार फुटेज में मिले सुरागों के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। टीम गठित कर संदिग्धों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।