gnews वाराणसी में शादी से दो दिन पहले बेटी से छिन गया पिता का साया, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तोड़ा घर का सपना - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में शादी से दो दिन पहले बेटी से छिन गया पिता का साया, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तोड़ा घर का सपना

खुशियों से भरे घर में कुछ ही मिनटों में मातम पसर गया। कैंट थाना क्षेत्र के डीआईजी पीएसी आवास के पास शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (UP-65-EU-9399) ने स्कूटी सवार 48 वर्षीय राजेश गोंड को रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वह शहर के एक बड़े होटल में हाउसकीपिंग स्टाफ थे और रोज की तरह अपनी सुबह की ड्यूटी पर निकल रहे थे।

विज्ञापन

राजेश गोंड मूल रूप से फुलवरिया थाना क्षेत्र के इमलिया घाट के निवासी थे। परिवार इन दिनों बड़ी बेटी अंजली उर्फ बिन्नी की 25 नवंबर को होने वाली शादी की तैयारियों में लगा था। कार्ड छप चुके थे, मेहंदी–हल्दी की तारीखें तय थीं, रिश्तेदारों को न्योते भेजे जा चुके थे—पर अचानक मिली इस मौत की खबर ने पूरे परिवार की दुनिया उजाड़ दी।

घर के दरवाज़े पर जहां दूल्हे के स्वागत की योजना थी, अब वहां सन्नाटा और चीखें गूंज रही हैं। पत्नी शीला गोंड और छोटी बेटी मिनी का रो-रोकर हाल बेहाल है।

थाने में फूट पड़ा दर्द — पिता का शव देखते ही बेहोश हुई अंजली

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही अंजली, मां और बहन के साथ कैंट थाने पहुंची। जैसे ही उसकी नज़र पिता के निर्जीव शरीर पर गई, वह बिलख पड़ी। कुछ ही सेकंड में उसका शरीर जवाब दे गया और वह जोर से चिल्लाते हुए अचानक थाने के फर्श पर गिरकर बेहोश हो गई। यह दृश्य इतना दर्दनाक था कि थाने में मौजूद लोग भी भावुक हो उठे।

विज्ञापन

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा तुरंत आगे बढ़े। उन्होंने खुद अंजली को सहारा देकर कुर्सी पर बैठाया, पानी मंगवाया और परिवार को ढांढस बंधाया। इसी बीच महिला कांस्टेबल स्नेहा पाण्डेय ने आगे आकर अंजली को अपनी गोद में लिया, उसके चेहरे पर पानी के छींटे मारे और बार-बार हिम्मत दे रही थीं—

“तुम्हें संभलना होगा… हम सब तुम्हारे साथ हैं।”

थाने का माहौल कुछ मिनटों के लिए पूरी तरह भावुक हो गया। शादी की खुशियों से सजा घर एक ही पल में अनाथ हो गया।

पुलिस की कार्रवाई जारी

थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

स्कॉर्पियो और उसके चालक की तलाश की जा रही है। घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते थाना प्रभारी ने अधिकारियों से तत्काल आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा भी दिलाया है।