gnews लोकतंत्र की भावना के साथ वाराणसी में मनाया गया संविधान दिवस, पुलिस कमिश्नर ने कराया संकल्प - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

लोकतंत्र की भावना के साथ वाराणसी में मनाया गया संविधान दिवस, पुलिस कमिश्नर ने कराया संकल्प

वाराणसी में आज संविधान दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन संविधान सभा के अंतिम सत्र में भारतीय संविधान को अडॉप्ट किया गया था, जिसे बाद में 26 जनवरी 1950 को देश में लागू किया गया और भारत एक लोकतांत्रिक गणराज्य बना।

विज्ञापन

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हमारे संविधान में लिखे गए मूल्यों और कर्तव्यों को निभाना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि आज सभी ने यह संकल्प लिया है कि संविधान की भावना के अनुरूप कार्य करेंगे, न्याय और लोकतंत्र की मजबूती के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

विज्ञापन

उन्होंने अपील की कि सभी नागरिक संविधान में लिखे गए कर्तव्यों का अक्षरसः पालन करें और अपने दायित्वों को 100 प्रतिशत निष्ठा के साथ निभाएं। उन्होंने कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की आत्मा है, जिसे सम्मान और आचरण में उतारना हम सबकी जिम्मेदारी है।