दालमंडी चौड़ीकरण पर सपा का हल्ला बोल, सांसद वीरेंद्र सिंह को घर में नजरबंद
वाराणसी में दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण और निर्माण ध्वस्तीकरण परियोजना को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। गुरुवार को व्यापारियों और स्थानीय मकान मालिकों के समर्थन में समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया। सपा के चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह दालमंडी में धरना देने जा रहे थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें टैगोर टाउन में ही रोक लिया और कैंपस अरेस्ट कर लिया।
पुलिस ने रास्ते पर लगाया रस्सा, सपा नेताओं को रोका
सांसद को दालमंडी जाने से रोकने के लिए पुलिस ने सुबह टैगोर टाउन कॉलोनी का रास्ता रस्सी लगाकर बंद कर दिया। मौके पर ADCP नीतू कादयान, ACP नितिन तनेजा और इंस्पेक्टर शिवकांत मिश्रा भी पहुंचे। पुलिस ने सांसद और पार्टी नेताओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन सपा नेताओं ने विरोध दर्ज कराया।
![]() |
| विज्ञापन |
इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल समेत 100 से अधिक सपा नेताओं को भी रोका गया। मौके पर पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक भी हुई।
सांसद बोले— प्रशासन मनमानी कर रहा, मुआवजा अनुचित
सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि दालमंडी के व्यापारी और स्थानीय परिवार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि—
“प्रशासन मनमानी पर उतारू है। जिनसे दुकानें और मकान छीने जा रहे हैं, उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा।
दालमंडी चौड़ीकरण पर सपा का हल्ला बोल, सांसद वीरेंद्र सिंह को घर में नजरबंद@apkavirendra #TheVaranasiNews #VaranasiNews #Varanasi pic.twitter.com/NPaRnqEYEv
— The Varanasi News (@thevaranasinews) November 6, 2025
हम अखिलेश यादव जी के निर्देश पर दालमंडी जा रहे थे ताकि लोगों की बात सुनकर समर्थन कर सकें।”
![]() |
| विज्ञापन |
सांसद ने यह भी बताया कि वे दालमंडी के अलावा 5 साल की दुष्कर्म पीड़िता के परिवार और चुनार हादसे में मारे गए परिवार से मिलने भी जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने VVIP मूवमेंट का हवाला देकर पूरी टीम को रोक दिया।
‘10 नवंबर तक एक भी हथौड़ा चला तो मुझसे बुरा कोई नहीं’
काफी बातचीत के बाद प्रशासन और सांसद के बीच समझौता हुआ।
सांसद ने कहा—
“प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि 10 नवंबर तक दालमंडी में किसी भी दुकान या मकान पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं होगी। अगर इस दौरान एक भी हथौड़ा चला— तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा।”


