वाराणसी में ट्रांसपोर्टर की संदिग्ध मौत — माय टेबल रेस्टोरेंट से फेंके जाने का परिजनों ने लगाया आरोप, दोस्त लापता
सिगरा थाना क्षेत्र के मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा की पांचवीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर रामकटोरा निवासी ट्रांसपोर्टर सूरज सिंह (30) की मौत हो गई। यह घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। सूरज अपने दोस्त के साथ पार्टी करने गया था, जहां झगड़े के बाद बाउंसरों ने उसे बाहर निकाल दिया। कुछ ही देर बाद वह इमारत की ऊपरी मंजिल से नीचे गिरा मिला।
![]() |
| विज्ञापन |
फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं, जबकि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। घटना के समय सूरज का एक दोस्त, जो उसके साथ गया था, अब तक लापता है। बताया गया कि रेस्टोरेंट में झगड़ा शराब पीने और डांस फ्लोर पर विवाद के दौरान हुआ था।
मूल रूप से बिहार के मधेपुरा निवासी सूरज सिंह वाराणसी के रामकटोरा इलाके में विंध्यवासिनी ट्रांसपोर्ट नाम से कारोबार चलाते थे। वे पिशाचमोचन स्थित रमाकांत नगर कॉलोनी में रहते थे। शनिवार रात वह अपने दोस्त बबलू शाह के साथ मलदहिया स्थित ‘माय टेबल रेस्टोरेंट’ गए थे। देर रात करीब 1:10 बजे सूरज पांचवीं मंजिल से नीचे गिर पड़े, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
![]() |
| विज्ञापन |
सूचना पर पहुंची सिगरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य एकत्र किए। रविवार की सुबह करीब छह बजे जब परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो कोहराम मच गया। परिजनों ने रेस्टोरेंट संचालकों पर सूरज को फेंकने का आरोप लगाया है।
सूरज के भाई बादल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनका भाई आत्महत्या नहीं कर सकता, क्योंकि उसके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी थी और वह बेहद खुशमिजाज व्यक्ति था। उन्होंने आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट में किसी साजिश के तहत उसके भाई को मारा गया है।
इस बाबत सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज और फोरेंसिक रिपोर्ट की जांच जारी है। रेस्टोरेंट संचालकों और वहां के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि घटना की पूरी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी।



