gnews IIT-BHU गैंगरेप केस के सरकारी वकील पर हमला: राहुल राज ने साथियों संग ADGC को पीटा, 11 नामजद - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

IIT-BHU गैंगरेप केस के सरकारी वकील पर हमला: राहुल राज ने साथियों संग ADGC को पीटा, 11 नामजद

IIT-BHU की छात्रा से गैंगरेप सहित अन्य मामलों की पैरवी कर रहे जिला शासकीय अधिवक्ता (ADGC) मनोज कुमार गुप्ता पर शुक्रवार शाम हमला हुआ। घटना जिले की फास्ट ट्रैक कोर्ट की लाइब्रेरी की है। अचानक हुए हमले में मनोज गुप्ता गंभीर रूप से चोटिल हो गए। मौके पर मौजूद अन्य वकीलों ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया और प्राथमिक उपचार कराया।

जमानत खारिज होने के बाद भड़का विवाद

जानकारी के अनुसार, थाना रामनगर के आरोपियों अंशुल केसरी और शिव केसरी की जमानत याचिका को लेकर शुक्रवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट-1 में सुनवाई हुई थी। आरोपियों की ओर से जमानत याचिका अधिवक्ता राहुल राज ने दाखिल की थी। अभियोजन पक्ष की ओर से ADGC मनोज गुप्ता ने जमानत का विरोध किया और गंभीर धाराओं का हवाला दिया। जज ने तर्कों से सहमत होकर जमानत याचिका खारिज कर दी।

विज्ञापन

इसी निर्णय को लेकर राहुल राज ने कोर्ट में आपत्ति जताई और बाहर निकलते समय मनोज गुप्ता को धमकाते हुए चला गया। देर शाम कोर्ट की लाइब्रेरी में अचानक राहुल और उसके सहयोगियों ने मनोज गुप्ता को घेरकर हमला कर दिया।

नामजद सहित 11 पर FIR

घटना के बाद पीड़ित मनोज गुप्ता की तहरीर पर कैंट थाने में राहुल राज, विकास चौहान, प्रमोद मौर्या, हर्ष सोनकर, अंकित केसरी, सलमान शाही समेत 6 नामजद और 4-5 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में लगी है।

सेंट्रल बार की सख्त कार्रवाई

घटना के बाद सेंट्रल बार एसोसिएशन की आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में शामिल वकीलों ने हमले की निंदा करते हुए अधिवक्ता राहुल राज की सदस्यता तीन साल के लिए निलंबित कर दी। 

विज्ञापन

साथ ही, यूपी और इंडिया बार काउंसिल से उसका पंजीकरण रद्द करने की अनुशंसा भेज दी गई है।

राहुल राज का राजनीतिक परिचय भी चर्चा में

राहुल राज महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्र संघ का पूर्व उपाध्यक्ष और कचहरी का वकालत कर रहे हैं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उन्हें कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित विभाग का राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर नियुक्त किए जाने की बात सामने आई थी, जिसके बाद हाल ही में कचहरी में उसका स्वागत भी किया गया था।

हालांकि, इस नियुक्ति को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी कोई आधिकारिक पत्र इस समय उपलब्ध नहीं है, इसलिए इसकी पुष्टि केवल मीडिया रिपोर्ट्स व स्थानीय स्तर पर सामने आए स्वागत कार्यक्रमों से जुड़ती है।