gnews आईआईटी बीएचयू छात्र अभिषेक उपाध्याय की स्कूटी से गिरकर मौत, कैंपस में छाया मातम - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

आईआईटी बीएचयू छात्र अभिषेक उपाध्याय की स्कूटी से गिरकर मौत, कैंपस में छाया मातम

आईआईटी बीएचयू के फॉर्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग विभाग के आईडीडी पांचवें वर्ष के छात्र अभिषेक उपाध्याय की सोमवार देर रात कैंपस के भीतर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। दुर्घटना रात करीब 10:15 बजे धनराज गिरी हॉस्टल के पास हुई, जब अभिषेक अपनी स्कूटी से हैदराबाद गेट की ओर जा रहे थे। स्कूटी अचानक फिसलने से वह संतुलन खो बैठे और सिर के बल सड़क पर गिर पड़े। हादसे में उनका साथी छात्र मामूली रूप से घायल हुआ है।

विज्ञापन

प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने तुरंत उन्हें एंबुलेंस से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमॉर्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कैंपस एरिया होने के कारण अभिषेक ने हेलमेट नहीं पहना था।


कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी में थे अभिषेक


लंका थाना प्रभारी राजकुमार के अनुसार, अभिषेक उपाध्याय मूल रूप से सुंदरपुर के रहने वाले थे और राजपुताना हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। 

विज्ञापन


वे विभिन्न छात्र गतिविधियों में सक्रिय रहते थे और जल्द ही होने वाले कैंपस प्लेसमेंट के लिए आवेदन भी कर चुके थे। दोस्त बताते हैं कि वह ऊर्जा से भरे, मददगार और बेहद मिलनसार स्वभाव के थे।


संस्थान और छात्रों ने जताया शोक


दुर्घटना के बाद आईआईटी बीएचयू प्रशासन, प्रोफेसर्स और छात्रों ने सोशल मीडिया पर अभिषेक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। संस्थान की ओर से जारी संदेश में कहा गया—

"अभिषेक उपाध्याय को कल रात एक दर्दनाक दुर्घटना में खो दिया। इतनी कम उम्र में सपनों से भरी जिंदगी का इस तरह खत्म होना बेहद दुखद है। यह हादसा हमें याद दिलाता है कि जीवन कितना नाजुक है। अभिषेक की ऊर्जा, उनकी लगन और उनके विचार हमें हमेशा उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरित करते रहेंगे। हम उनके परिवार और मित्रों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।"


कैंपस में छात्र समुदाय शोकाकुल है और कई छात्रों ने सोशल मीडिया पर अपनी यादें और श्रद्धांजलि संदेश साझा किए हैं।