काशी में पीएम मोदी ने दिखाई चार वंदे भारत को हरी झंडी, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा स्टेशन
शनिवार की सुबह काशी रेलवे स्टेशन का माहौल बेहद उत्साहपूर्ण रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से खजुराहो जाने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन के प्रस्थान के साथ ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने हर-हर महादेव और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के जयघोष किए। प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
![]() |
| विज्ञापन |
सुबह 8:16 बजे पीएम मोदी प्लेटफॉर्म नंबर 08 पर पहुंचे। वहां पहले से मौजूद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।
काशी में पीएम मोदी ने दिखाई चार वंदे भारत को हरी झंडी, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा स्टेशन#TheVaranasiNews #VaranasiNews #Varanasi pic.twitter.com/AhYmEMUwnQ
— The Varanasi News (@thevaranasinews) November 8, 2025
इसके बाद प्रधानमंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन स्पेशल रन को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया। यह ट्रेन सुबह 8:41 बजे वाराणसी से खजुराहो के लिए चली और शाम 4:30 बजे खजुराहो पहुंचेगी। उद्घाटन यात्रा में पहले ही दिन 400 से अधिक यात्रियों ने सफर किया।
![]() |
| विज्ञापन |
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने एक साथ चार वंदे भारत ट्रेनों का लोकार्पण किया। वाराणसी से खजुराहो के लिए ट्रेन को ऑफलाइन झंडी दिखाई गई जबकि लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर कैंट- दिल्ली और एर्नाकुलम- बेंगलुरु रूट की वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन ऑनलाइन माध्यम से किया गया।
स्टेशन परिसर में सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री को देखने के लिए जुटे थे। जैसे ही ट्रेन को रवाना किया गया, पूरे प्लेटफॉर्म पर “हर-हर महादेव” और “हर-हर मोदी” के जयकारे गूंज उठे। लोगों ने इसे काशी के लिए गर्व और विकास की नई रफ्तार वाला क्षण बताया।
वाराणसी से चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की सूची:
02582/02581 वाराणसी-खजुराहो-वाराणसी
22415/22416 वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी
22435/22436 वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी
22500/22499 वाराणसी-देवघर-वाराणसी
22489/22490 वाराणसी-मेरठ-वाराणसी
22345/22346 गोमतीनगर-वाराणसी-पटना
20887/20888 वाराणसी-रांची-वाराणसी
20175/20176 वाराणसी-आगरा कैंट-वाराणसी


