gnews लहरतारा ओवरब्रिज के नीचे पुलिस-बदमाश मुठभेड़, पैर में गोली लगते ही गिरा आसिफ, साथी जीशान गिरफ्तार - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

लहरतारा ओवरब्रिज के नीचे पुलिस-बदमाश मुठभेड़, पैर में गोली लगते ही गिरा आसिफ, साथी जीशान गिरफ्तार

लहरतारा रेलवे ओवरब्रिज के पास शनिवार देर रात पुलिस और जहरखुरानी व टप्पेबाजी करने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश आसिफ के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा, जबकि उसका साथी जीशान को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। दोनों के कब्जे से असलहा, कारतूस, इस्तेमाल की गई गोली, तथा लूट की सोने की ज्वेलरी और कमर के जेवरात बरामद किए गए हैं।

विज्ञापन

पुलिस के अनुसार घायल बदमाश आसिफ ऑटो चलाता था और उसी ऑटो में महिलाओं को बिठाकर जहरखुरानी व टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम देता था। जीशान उसका साथी बनकर ऑटो में बैठता और मौके देखकर लूटपाट की जाती। एक दिन पहले भी दोनों ने बनारस रेलवे स्टेशन से एक महिला को अपने ऑटो में बिठाया और वारदात की कोशिश की थी।

विज्ञापन

शनिवार रात इन बदमाशों के लहरतारा क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना पर सिगरा थाना पुलिस और रोडवेज चौकी की टीम ने चेकिंग शुरू की। पुलिस को देखकर दोनों बदमाश ऑटो समेत घेरा तोड़कर भागने लगे। डीआरएम ऑफिस के पास रोके जाने पर दोनों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया, जिसमें आसिफ के पैर में गोली लगी और वह पकड़ लिया गया। जबकि जीशान को पीछा कर गिरफ्तार किया गया।


घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए।


पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों बदमाश उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले हैं और वाराणसी समेत आसपास के जिलों में जहरखुरानी, टप्पेबाजी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे। सिगरा थाना क्षेत्र में इनके खिलाफ पहले से गोकशी और गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं।