gnews एक ही दिन बनारस में चमके दो सितारे: सुरेश रैना और कंगना रनौत के आगमन से शहर में उत्साह - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

एक ही दिन बनारस में चमके दो सितारे: सुरेश रैना और कंगना रनौत के आगमन से शहर में उत्साह

सोमवार को टीम इंडिया के बल्लेबाज़ सुरेश रैना और फिल्म अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत अलग-अलग समय पर वाराणसी पहुंचीं। दोनों के आगमन से शहर में उत्साह का माहौल दिखाई दिया।

विज्ञापन

सूत्रों के अनुसार, सुरेश रैना निजी कार्यक्रम के तहत वाराणसी आए हैं। बताया जा रहा है कि वे आज बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के साथ ही मां गंगा की शाम की आरती और काल भैरव मंदिर भी जा सकते हैं। एयरपोर्ट पर जैसे ही रैना दिखे, प्रशंसकों की भीड़ जुट गई और फोटो-सेल्फी लेने की होड़ मच गई। इसके बाद वे ब्लैक कलर की डिफेंडर कार से शहर की ओर रवाना हो गए।

विज्ञापन

वहीं दूसरी तरफ, फिल्म अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनौत भी सोमवार को काशी पहुंचीं। उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां देखी गईं। माना जा रहा है कि कंगना धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगी और बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने का भी प्लान है।

दोनों सितारों के पहुंचने से बनारस की गलियों और सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है, और फैंस उनके अगले कदम पर नजरें जमाए हुए हैं।