gnews दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे पीएम मोदी, बरेका में CM योगी संग कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे पीएम मोदी, बरेका में CM योगी संग कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना और अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से पीएम मोदी का काफिला सड़क मार्ग से बरेका की ओर रवाना हुआ। इस दौरान रास्ते भर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और हर-हर महादेव के जयकारों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

विज्ञापन

बनारस स्टेशन से आगे बढ़ते ही काशी के लोगों ने ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष के बीच प्रधानमंत्री को देखकर खुशी जताई। पीएम मोदी ने भी कार के अंदर से हाथ हिलाकर जनसमूह का अभिवादन स्वीकार किया। 

मंडुआडीह चौराहे से काफिला शाम 5.37 बजे बरेका की ओर रवाना हुआ, जहां कार्यकर्ताओं ने गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश कर स्वागत किया।

बरेका में पीएम मोदी की बैठक जारी

बरेका पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक शुरू हुई। बैठक में वाराणसी में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति, आगामी योजनाओं और संगठनात्मक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हो रही है।

विज्ञापन

पीएम मोदी के दौरे को लेकर काशी में भारी उत्साह देखने को मिला। शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों को विशेष रूप से सजाया गया है। दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री का कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होने का भी कार्यक्रम निर्धारित है।