दालमंडी में ध्वस्तीकरण के बीच प्लॉट बिक्री के पोस्टर! आपदा में अवसर तलाशते लोग
दालमंडी क्षेत्र में चल रहे चौड़ीकरण अभियान के बीच एक अजीबोगरीब नज़ारा देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर प्रशासन रजिस्ट्री पूरी होने के बाद मकानों को ध्वस्त करने के कार्य में तेजी से जुटा है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे कमाई का अवसर बनाने से नहीं चूक रहे हैं।
![]() |
| विज्ञापन |
स्थानीय लोगों की मानें तो ध्वस्तीकरण के बीच ही दीवारों पर प्लॉट बेचने के पोस्टर चिपका दिए गए हैं, जिसमें “बेहतर लोकेशन” जैसे आकर्षक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। इसे देखकर लोग हैरान हैं कि जहां मकान और दुकानें टूट रही हैं, उसी इलाके में नए निवेश का इश्तिहार लगाया जा रहा है।
लोगों का कहना है कि प्रशासनिक कार्रवाई से प्रभावित परिवार अपनी बेघर होने की चिंता में डूबे हैं, वहीं कुछ लोग इस मौके को संपत्ति बेचकर फायदा कमाने का जरिया बना रहे हैं।
![]() |
| विज्ञापन |
स्थानीय नागरिकों ने इस स्थिति पर तंज कसते हुए कहा, “किसी के लिए आपदा, तो किसी के लिए अवसर… दालमंडी इसका ताजा उदाहरण है।”
इधर, प्रशासन का कहना है कि यह चौड़ीकरण शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए बेहद जरूरी है। ध्वस्तीकरण का काम आगे भी जारी रहेगा और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, इस पोस्टर ने पूरे क्षेत्र में चर्चा जरूर छेड़ दी है कि जहां एक तरफ लोग अपने घरों को बचाने की जद्दोजहद में लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग मुनाफे की राह तलाशते दिखाई दे रहे हैं।



